★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{54 करोड़ का बंगला, 80 करोड़ का जेट,दमदार बोलती आंखों वाले अजय देवगन ने बॉलीवुड को दी है एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में}
[मशहूर फ़ाइट मास्टर वीरू देवगन के सुपुत्र अजय देवगन है अरबपति, जीते है राष्ट्रीय पुरस्कार समेत तमाम फ़िल्मी अवॉर्ड]
(100 से ज्यादे फिल्मों में काम कर उम्दा बड़े कलाकारों में शामिल सुपरस्टार देवगन ने दिए है 43 फ्लॉप फिल्में भी)
♂÷हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अजय देवगन को आज देश विदेश में जीवन्त अदाकारी की वज़ह से जाना जाता है और अजय बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टारों में गिने जाते हैं।बॉलीवुड के बड़े व मशहूर फाइट मास्टर रहे वीरू देवगन के सुपुत्र। अजय देवगन ने अपने करियर में कई दर्ज़न फिल्मों में काम किया है जिसकी बदौलत आज बॉलीवुड में उनकी एक अलग ही पहचान बनी हुई है।
मालूम हो कि अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रोमांटिक व एक्शन मूवी “फूल और कांटे” फिल्म से की थी, जो 90 के दशक की बहुत बड़ी फ़िल्म साबित होते हुए बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और इस फिल्म में काम करने के बाद अजय देवगन की लोकप्रियता आसमान चूम रही थी, और हर किसी ने अजय देवगन की जीवन्त अदाकारी को पसंद किया था और आज भी अजय देवगन की अभिनय के कायल लाखों-करोड़ों हैं।
अजय देवगन बॉलीवुड में तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और इन फिल्मों में से तकरीबन 40 फिल्में फ्लॉप रही है, लेकिन बावजूद इसके अजय देवगन आज बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर है।
मालूम हो की अजय देवगन ने तकरीबन 40 फिल्में फ्लॉप देने के बावजूद भी काफी लोकप्रियता के साथ संपत्ति बनाई हुई है।
अजय देवगन का मुंबई में तो आलीशान घर है ही लेकिन उनके पास लंदन में भी एक बंगला है, जिसकी कीमत तकरीबन 54 करोड़ रुपये हैं,अजय के पास 80 करोड़ रुपए का प्राइवेट जेट भी है, और देवगन के पास कई लग्जरी कारें भी है, जिनमें से एक मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे जीटी कार है जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपये है।
अजय देवगन फ़िल्म इंडस्ट्री में तकरीबन 28 साल पूरे कर चुके हैं और 28 सालों की मेहनत और लगन से आज अजय देवगन 260 करोड़ की संपत्ति के मालिक।