★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा ममता जी के कुशासन की वजह से मालदा बम व नकली नोट छापने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा}
[ममता दीदी का अहंकार राज्य के विकास में बना हुआ है रोड़ा,2 मई के बाद ये रोड़ा हट जाएगा और बंगाल बढ़ेगा विकास की तरफ लोगों को समझाया नड्डा ने]
♂÷पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में आज में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मालदा में जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के ऊपर जमकर तीर चलाया।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब लोग बचपन से मालदा को आम की दृष्टि से जानते थे।
ममता जी के कुशासन की वजह से मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा, नकली नोट छापने की दृष्टि से जाना जाने लगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री नड्डा ने आगे बोला कि बंगाल में चापलूसी की राजनीति और कटमनी की राजनीति कैसे चल रही है, यह हम सभी जानते हैं, हमें इस संस्कृति को नष्ट करना है एवं बंगाल में विकास की संस्कृति का निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि ममता दीदी का अहंकार बंगाल के विकास में रोड़ा बनकर खड़ा हुआ है। 2 मई के पश्चात ये रोड़ा हट जाएगा एवं बंगाल विकास की तरफ आगे बढ़ेगा।
मालूम हो कि आज पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का चुनाव हो रहा है इसके पश्चात अंतिम आठवें चरण की वोटिंग के बाद चुनावी परिणाम 2 मई को चुनाव आयोग घोषित करेगा।