★मुकेश शर्मा★
★भोपाल(मध्यप्रदेश)★
{भिंड जिले के उमरी टोल प्लाजा की वसूली ज़बरन करवा रहा पुराना ठेकेदार कम्पनी जिसका ठेका गत 31 दिसम्बर 2020 को हो चुका है ख़त्म}
[नया ठेका लेने वाली कम्पनी के एमडी कुलदीप सिंह का कहना है कि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही जिसकी शिकायत मैंने डीएम,एसपी,मजिस्ट्रेट,डीएसपी से की है कि टोल प्लाजा का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाए]
(डीएम की घण्टी बजती रही नही उठा फोन तो एसपी का नम्बर रहा स्विच ऑफ़, डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने कहा कि कलेक्टर, मजिस्ट्रेट का आदेश-निर्देश मिलते ही हस्तांतरण करा दिया जायेगा)
♂÷मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में स्थित गोपालपुरा हाइवे पर मौजूद ऊमरी टोल प्लाजा पर असामाजिक तत्वों ने न सिर्फ बन्दूक की नोक पर कब्जा कर रखा बल्कि आम नागरिकों से भी अभद्र व्यवहार की भी शिकायतें आये दिन आती रहती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टोल पर काम करने वाली कम्पनी “कांत मैनपावर एन्ड मैनेजमेंट सर्विसेज” का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2020 को समाप्त हो चुका हैं।जिसने असलहों और असामाजिक तत्त्वों की मदद से अवैध बसूली का कार्य जारी रखा हुआ है।जब 8 जनवरी 2021 को नवीन टेंडर प्राप्त कम्पनी “एस के एम कांट्रेक्टर एण्ड सर्विसेज प्रा लिमिटेड” के संचालक कुलदीप सिंह मय स्टाफ के हस्तांतरण के लिये पहुंचे तो उनके व उनके स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक,जिला कलेक्टर, डीएसपी हेड क्वार्टर व एडीएम को कार्यालय में जाकर की है। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
कम्पनी के एमडी कुलदीप सिंह का कहना है हम पुलिस व प्रशासन की उपस्थिति में शान्तिपूर्ण हस्तांतरण चाहते हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो कुलदीप सिंह के हस्तांतरण न होने की स्तिथि में अप्रिय घटना होने की भी आशंका जाहिर की है तथा हस्तांतरण हेतु पुलिस बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी मांग की है।
एसकेएम कम्पनी के एमडी कुलदीप सिंह का कहना कि
8 जनवरी को जब में अपने स्टाफ के साथ टोल प्लाजा पर हस्तांतरण के लिये गया तो अभद्र व्यवहार हमारे स्टाफ से किया गया इसकी हमने शिकायत भी की थी जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई है हम हस्तांतरण के लिये पुलिस बल व ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलाने की मांग करते हैं जिससे कोई अप्रिय घटना न हो शांति पूर्ण हस्तांतरण हो सके।
इस बाबत जब भिंड कलेक्टर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत से बात करने के लिए उनके सीयूजी मोबाइल नम्बर पर 6 बजकर 40 मिनट सांयकाल बात करने की कोशिश की गई तो दो बार कॉल करने पर नही फोन नही उठाया गया तो यही हाल एसपी भिंड मनोज कुमार सिंह का भी रहा।

शाम5 बजकर 37 मिनट व 6 बजकर 30 मिनट की में दोनों बार उनका मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ़ बताता रहा,ये भिंड ज़िले के दो आला अधिकारियों की शासन, प्रशासन व ज़िले के प्रति गम्भीरता को दर्शाती है।
उधर भिंड डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का कहना है कि इस सन्दर्भ में भी आदेश, निर्देश कलेक्टर, मजिस्ट्रेट के आते हैं हम उसको तुरंत अनुपालन कराने के लिए तैयार बैठे हैं, क्योकि ये मामला दीवानी राजस्व विभाग से सम्बंधित है।