★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{ग्रामीणों ने की प्रशासन से साफ़ सफाई कराने की मांग}

♂÷केराकत तहशील क्षेत्र के विकास खण्ड मुफ्तीगंज के अन्तर्गत ग्राम पेसारा में स्थित आयुर्वेदिक भवन परिसर में बाजार से निकलती नाली का पानी चारों तरफ फैल रहा है जिससे उठती दुर्घन्ध के साथ भवन की दीवारें भी हो रही जर्जर, जहाँ पर तैनात फार्मासिस्ट पलकधारी यादव किसी प्रकार से निभा रहे दुर्गन्ध के बीच अपनी जिम्मेददारी और उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ कोई चतुर्थश्रेडी कर्मचारी नियुक्त नही है हमनें व गांव के सम्भ्रांत लोगों ने कई बार गांव के सफाई कर्मचारियों से नालियों की सफाई के लिये कहाँ लेकीन उनके कानों में जु तक नही रेगी । वहीं आज गांव के लोगों ने इस उदासीनता के विरोध में खड़े होकर आयुर्वेदिक भवन के पास बजबजाती नालियों से तंग आकर शाशन , प्रशासन तक अपनी बात पहुचाने का प्रयास किया जिससे जल्द ही इस समस्या का निराकरण हो सके। वही गांव के समाज सेवियों ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही इस पर अमल न हुआ तो हम लोग खुद नालियों की सफाई श्रमदान कर अपनी राष्ट्र की संपत्ति को बजायेंगे ।
गांव के लोगों में शाशन, प्रशाशन तक अपनी बात पहुचाने वालो में
रुमिल राय , इस्लाम ,रामअवध यादव ,इलियास हासमी ,पूर्व प्रधान सभाजीत सतोज ,बाबू हासमी ,सोफियांन,संतोष सेठ , कमलेश सरोज ,अरमान ,फेरई , सलीम आदि रहे ।