★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नायब के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी}
[शामली के पत्रकार अमित शर्मा प्रकरण में पत्रकारों ने जताए रोष,पत्रकारों को असलहे का लाइसेंस जारी करने की भी माँग की गई ज्ञापन के माध्यम से]
♂÷शामली के टीवी पत्रकार अमित शर्मा की वहां की जीआरपी पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई और दुर्वव्यवहार से क्षुब्ध स्थानीय पत्रकारों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन किया तथा नायब तहसीलदार हेमन्त कुमार बिंद के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया।
इसके पहले सभी पत्रकार स्थानीय पत्रकार भवन में इकट्ठा हुए जहां से पैदल एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम के मौजूद नहीं रहने पर तहसीलदार सन्तोष सोनकर को बुलावा भेजा लेकिन वे मौजूद रहकर भी पत्रकारों से पत्रक लेने नहीं पहुंचे।
इससे नाराज पत्रकारों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।पत्रकारों ने मुख्य मंत्री व प्रधानमंत्री से मांग किया कि पत्रकारों को असलहे का लाइसेंस जारी कर देवें जिससे आवश्यकता पड़ने पर वो स्वयं की सुरक्षा कर सकें। बाद में नायब तहसीलदार हेमन्त कुमार बिन्द मौके पर पहुंचे और पत्रक लिया। इस अवसर पर संजय शुक्ल, रामदास यादव, ज्ञान पांडेय, आरिफ अंसारी, अमित सिंह, दीपनारायण सिंह, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, के के वर्मा,सपन शुक्ला, रामसरन यादव, बृजेश कुमार, प्रवीन कुमार, धीरज सोनी, कृष्णा मिश्रा, रामफेर शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।