★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड के एक्स चेयरमैन रिज़वी ने दोहराया कि कुरान-ए-मज़ीद की वह विवादित आयते जो आतंकी तालीम दे रही है, उसका प्रचार-प्रसार मस्जिदों से बंद होना चाहिए}
[रिजवी ने कहा कि हिंदुस्तान में जहाँ-जहाँ घुसपैठिये हैं वह एक एक मकसद से आये हुए हैं, बंगाल के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ, हिंदुत्व के ख़िलाफ़ ,ममता बनर्जी को दिया वोट]
♂÷अपने बेबाक़ व विवादित बयानों को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाले उत्तरप्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने एक बार फ़िर NRC, मदरसों, मसजिदों और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा बया दिया है।
रिज़वी ने कहा कि जैसे ही कोरोना नाम की महामारी खत्म हो देश में एनआरसी लागू होना चाहिए,छोटे-छोटे मदरसे बंद होना चाहिए। जिनको मदरसों में तालीम लेनी हो वह पहले हाई स्कूल की शिक्षा लेने के बाद ही मदरसों में उनको तालीम मिले। वसीम रिजवी ने आगे कहा कि कुरान ए मजीद कि वह आयते जो कहीं न कहीं मतभेद पैदा करती हैं जो आतंकी तालीम दे रही हैं, जिनकी अब कोई जरूरत नहीं है उनका प्रचार-प्रसार मस्जिदों से बन्द होना चाहिए,प्रतिबंधित होना चाहिए,हमारे देश के लिए यह बेहद जरूरी है।
रिजवी ने आगे कहा अभी पश्चिम बंगाल का चुनाव देखा, बंगाल में सबसे ज्यादा बांग्लादेश के मुसलमान घुसपैठ किए हुए हैं और बड़ी तादाद में रह रहे हैं। हिंदुस्तान में जहां-जहां घुसपैठिए हैं वह एक मकसद के तहत आए हुए हैं, बंगाल के चुनाव में भाजपा के खिलाफ,हिंदुत्व के खिलाफ ममता बनर्जी को वोट दिया गया,जहां पर मुस्लिम वोट निर्णायक था वह सारी सीटें ममता बनर्जी ने जीती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह मुसलमान किसी के वोट बैंक नहीं है किसी के साथ नहीं है, वह हिंदुत्व के दुश्मन हैं भाजपा के दुश्मन हैं वह उसी को वोट देते हैं जो भाजपा को हरा दे।यह अच्छे संकेत नहीं है यह हिंदुस्तान को बर्बाद करने के संकेत है।
वसीम रिजवी ने कहा हिंदुस्तान के विकास के लिए,हिंदुस्तान को मजबूत करने के लिए सभी धर्मों को एक होना पड़ेगा ,जिस तरह से विभाजन हो रहा है जिस तरफ से सियासी पार्टियां खेल खेल रही हैं जिस तरह से हिंदुस्तान में गृह युद्ध छेड़ने की कोशिश हो रही है वह चिंताजनक है।