★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{क़ुरान के अपमान की अफवाह के चलते बुधवार से बांग्लादेश के कइयों ज़िले में कट्टरपंथियों द्वारा बड़े पैमाने पर दुर्गा पूजा मंडप व मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना, जा चुकी है 6 कि जान}
[प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा दोषियों को ऐसी सज़ा मिलेगी कि याद रहेगी और भविष्य में कोई भी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नही करेगा]
(बांग्लादेश हिन्दू यूनिटी काउंसिल ने ट्विटर पर लिखा बांग्लादेश देश के इतिहास में एक अपमान जनक दिन)
♂÷बांग्लादेश में एक दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान के अपमान की अफवाह फैलने के बाद हिंदुओं के खिलाफ भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।शनिवार सुबह भी प्रदर्शनकारियों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ हमलों में मारे जाने वालों की कुल संख्या छह पर पहुंच गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर को कब्जे में लिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, बुधवार को वायरल हुई एक फेसबुक पोस्ट में हिंदू देवता के घुटने पर कुरान के रखे होने की फोटो नजर आ रही थी।उसके बाद गुरूवार को दुर्गा पूजा के दौरान उग्र भीड़ ने कई पंडालों और हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया था।इनमें से ज्यादातर हमले राजधानी ढाका से 100 किलोमीटर दूर कोमिल्ला में हुए थे और इन हमलों में चार लोग मारे गए थे। देश के 22 जिलों में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए है।
घटना के बाद बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्विटर पर लिखा था, ‘बांग्लादेश के इतिहास में एक अपमानजनक दिन। कई मंडपों को नुकसान पहुंचाया गया। अष्टमी के दिन प्रतिमा विसर्जन किया गया। हिंदू अब पूरा मंडपों की रक्षा कर रहे हैं। पूरी दुनिया खामोश बैठी है। मां दुर्गा हिंदुओं का भला करे। कभी नहीं भूलेंगे।’अगले ट्वीट में लिखा था कि आगे पता नहीं क्या होगा पर बांग्लादेश के हिंदू इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे।
हसीना ने हमलों को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कार्रवाई का भरोसा
ढाका स्थित ढाकेश्वरी मंदिर में दुर्गा पूजा के एक कार्यक्रम में हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “कोमिल्ला में हुए हमले की जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। ये कोई मायने नहीं रखता कि दोषी किस धर्म का है। दोषियों को पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी। जो लोगों का विश्वास जीतने में असमर्थ हैं और जिनकी कोई विचारधारा नहीं है, वे लोग ही इस तरह के हमले कर सकते हैं।”
ऐसी सजा दी जाएगी कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा- हसीना
हसीना ने आगे कहा, “हमें कई सूचनाएं मिल रही हैं। हम उन्हें जरूर पकड़ेंगे,जो हमले में शामिल थे। यह तकनीक का जमाना है। उन्हें जरूर पकड़ा जाएगा। हमने ऐसा अतीत में भी किया है और भविष्य में भी करेंगे। दोषियों को सजा मिलेगी। दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि याद रहेगी और भविष्य में कोई भी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा।”उन्होंने कहा कि धर्म व्यक्तिगत होता है और त्योहार सबके लिए होता है।
हसीना के चेतावनी के बाद भी प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने दक्षिणी शहर बेगमगंज में इस्कॉन मंदिर पर शुक्रवार को भी हमला किया था। सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद सड़क पर जुलूस निकाला।इसके बाद 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया।उस दौरान हिंदू समुदाय के लोग विजयदशमी पर रैली आयोजित करने वाले थे। हमलावरों ने मंदिर समिति के कार्यकारी सदस्य के चाकू घोंप दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस प्रमुख शाहिदुल इस्लाम ने बताया कि शनिवार सुबह मंदिर के बगल में तालाब के पास एक और हिंदू व्यक्ति का शव मिला है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में दो हिंदुओं की मौत हो चुकी है।उन्होंने कहा कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। आस-पास के क्षेत्रों की CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है। आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।