★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
♂÷केराकत कोतवाली के सरकी चौकी अंतर्गत अकबरपुर मोड(पंडित का पूरा)पर दो युवक मोटरसाइकिल से कही घूमने को निकले थें की अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गए। जिससे एक युवक को गंभीर चोटे आई जिसे परिवारी जनों के द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जिसमे एक की पहचान केराकत नगर के नालापर निवासी आशीष कमलापुरी पुत्र प्रमोद कमलापुरी के रूप में हुई वही दूसरा युवक नगर के नरहन वार्ड का निवासी बताया जा रहा है।