★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडेय ने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि अब उसे औरंगजेब जयंती भी मना लेनी चाहिए}
♂÷शिवसेना टीपू सुलतान का जन्म दिन मनाएगी यह खबर सुनकर एक बड़ा झटका लगा। जिस टीपू सुल्तान ने असंख्य हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया ऐसे क्रूर हत्यारे टीपू सुल्तान की जयंती शिवसेना मनाने जा रही है ।
बीजेपी उत्तर प्रदेश मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि सत्ता बरकरार रखने के लिए शिवसेना को औरंगजेब का जन्मदिन मनाने में कोई संकोच नहीं होगा।
पाण्डेय ने कहा है कि यह नहीं कहा जा सकता है कि शिवसेना को टीपू सुल्तान का इतिहास ज्ञात नहीं है,फिर भी शिवसेना टीपू सुल्तान की जयंती मनाने निकली है।
पाण्डेय ने शिवसेना के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि जिन बालासाहेब ठाकरे जी ने शिवसैनिकों को हिंदुत्व के लिए लड़ना सिखाया, वही शिवसेना टीपू सुल्तान की जयंती मनाए इस से और ज्यादा दुखद घटना नहीं हो सकती। बालासाहेब ठाकरे जी ने हिंदुत्व के लिए सत्ता को भी लताड़ा। उन बालासाहेब की शिवसेना को सत्ता के लिए किस स्तर तक उतारना पड़ रहा हैं इस से यही प्रतीत होता हैं। शिवसेना को यही पर नहीं रुकना चाहिए, अब शिवसेना को औरंगजेब की भी जयंती मनानी चाहिए।
