★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{फ़िल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने ट्वीट कर लिखा कि दो सुपरस्टार की फ़िल्म की 26 फ़रवरी को कोई आधिकारिक घोषणा नही करने जा रहे,इसके लिए फैन्स माफ़ करेंगे}
[मेगा बजट की साइंस फाई फ्लिक पर बनने वाली थी ये फ़िल्म जिसमे पहली बार तेलगु व हिदी के दो सुपरस्टार हीरो हीरोइन निभाने वाले थे क़िरदार]
♂÷”बाहुबली”फेम अभिनेता व साऊथ के सुपर प्रभास ने फरवरी 2020 में घोषणा की थी कि वो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करने वाले हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण उनके साथ काम करेंगी।
इस फिल्म के साथ दीपिका तेलुगू भाषा मे फ़िल्म की शुरुआत करेंगी। इस अनाउंसमेंट के साथ ही दर्शकों में उत्साह था और अब ख़बर यह है कि अभी यह मेगा प्रोजेक्ट फ़िल्म आने में देर होगी।फ़िल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि 26 फरवरी को कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होगी जैसा कि पहले वादा किया गया था। नाग अश्विन ने सभी दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा कि ये फिल्म को लेकर किसी नई घोषणा के लिए सही समय नहीं है।उन्होंने फिलहाल अगले ख़बर कब देंगे इसकी भी तारीख नहीं बताई, जिसके बाद सुपरस्टार प्रभास के प्रशंसक निराश है।
टीम ने उस समय बकायदा एक वीडियो पोस्ट कर फिल्म में दीपिकी की एंट्री की खबर दी थी, फिल्म को एक साइंस फाई फ्लिक बताया था।

प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो में कहा था कि इतने सालों में हमने देश की की बड़ी और चहेती स्टार्स के साथ काम किया, कुछ असाधारण महिलाओं के साथ काम करने का भी सौभाग्य मिला है।अब हमें गर्व है कि हम दीपिका पादुकोण के साथ इस जर्नी में जुड़ रहे हैं और भारत के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को एक साथ ला रहे हैं।
फिल्म की इस साल के अंत तक शूटिंग शुरू करेनी की बात कही गई थी।कुछ हफ़्ते पहले ही निर्माताओं ने घोषणा की थी कि दानी सांचेज लोपेज और संगीतकार मिकी जे मेयर भी प्रभास-दीपिका की इस फिल्म का हिस्सा होंगे,फिलहाल ताज़ा तरीन ख़बर से दोनों स्टार के प्रशंसक निराश है और उम्मीद कर रहे है कि ये मेगा प्रोजेक्ट जल्दी शुरू हो और सिल्वर स्क्रीन पर दिखें।