★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
[परम्परा से हटकर करने वालो पर होगी कठोर कार्रवाई=सुनील दत्त]
{पुलिस प्रशासन ने परम्परा के अनुसार ही त्योहार मनाने का दिया निर्देश}
[कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में लोगो ने उठाई समस्याओं की फेहरिस्त]
♂÷ ईद त्योहार के मद्देनजर कोतवाली परिसर में गुरुवार को सीओ रामभवन यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें ईद के त्योहार के परिप्रेक्ष्य में विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर कोतवाल सुनील दत्त ने गांव गांव से आये लोगों की बातें सुनी और परम्परा के अनुसार त्योहार मनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यदि कोई परम्परा से हटकर कुछ करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है।
कोतवाल ने इस मौके पर उपस्थित थानागद्दी चौकी इंचार्ज अवनीश पाण्डेय, सरकी चौकी इंचार्ज ईश्वर चंद त्रिपाठी और मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज को अपनी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
रोजेदारों की मांग पर सीओ ने नगरपंचायत के ईओ सन्दीप कुमार को नगर में पीने का पर्याप्त साफ पानी सप्लाई करने और साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली विभाग से भी निर्बाध बिजली सप्लाई करने के लिए समुचित व्यवस्था बनाने को कहा।
बैठक में नगर के डॉ बहादुर, डॉ मुज्जू समेत राजेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, रामसूरत यादव, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रवीन कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, रामसरन यादव आदि रहे।