★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{एनसीपी कांग्रेस की गठित कमेटी तय करेंगी सरकार में भागीदारी व न्यूनतम साझा कार्यक्रम}
[जयपुर से काँग्रेस के विधायक आज पहुँचेगे मुम्बई,अस्पताल से डिस्चार्ज संजय राउत ने किया ट्वीट मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही बनेगा]

♂÷राष्ट्रपति शासन लागू होने के पश्चात अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, वहीं गठबंधन और सरकार गठन पर चर्चा के लिए कांग्रेस-एनसीपी ने भी कमेटियों का गठन किया है।
महाराष्ट्र में भले ही राष्ट्रपति शासन लग गया हो लेकिन अभी भी राजनीतिक दलों की तरफ से आगे की रणनीति पर काम किया जा रहा है।
हर तरफ बैठकों, मुलाकातों का दौर चल रहा है लेकिन कोई भी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, वहीं गठबंधन और सरकार गठन पर चर्चा के लिए कांग्रेस-एनसीपी ने कमेटियों का गठन किया है।
सरकार बनाने से मना करने वाली बीजेपी ने गुरुवार को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है ये बैठक तीन दिन तक मुंबई में चलेगी, जहां बीजेपी के सभी विधायक शामिल होंगे।इस बैठक में आने की रणनीति पर मंथन होगा, मौजूदा हालात को परखा जाएगा इतना ही नहीं बीजेपी इस बैठक में मध्यावधि चुनाव की तैयारियों पर भी विचार कर सकती है।
राज्य में सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरी एनसीपी ने भी गठबंधन को लेकर हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं। एनसीपी की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है, जो आगे की रणनीति-गठबंधन पर चर्चा को लेकर बातचीत करेगी। इस कमेटी में अजित पवार, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक शामिल हैं।
एनसीपी की तर्ज पर ही कांग्रेस ने भी गठबंधन को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस पार्टी के जयपुर में रुके विधायक भी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।कांग्रेस ने आगे की रणनीति को लेकर जिस कमेटी का गठन किया है उसमें अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वेदीतिकर, माणिकराव ठाकरे शामिल हैं।
सरकार बनाने के लिए पाला बदलने वाली शिवसेना अभी भी मुख्यमंत्री पद पर निगाहें जमाए बैठी है। शिवसेना नेता संजय राउत अस्पताल से बाहर आ गए हैं, उन्होंने कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की है,संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में सिर्फ शिवसेना का ही मुख्यमंत्री बनेगा।