★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणस्वामी ने कहा कि सरकारिया आयोग की अनुशंसा के विरूद्ध जाकर हो रही नियुक्तिया}
[नारायणस्वामी ने बिजेपी पर साधा निशाना कहा कि ये सभी नवनियुक्त गवर्नर बीजेपी की कठपुतली की तरह करेंगे कार्य]

♂÷पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने पांच राज्यों के नए गवर्नर नियुक्त करने को गलत बताया है।
वी नारायणसामी ने सोमवार को बोला कि बीजेपी व संघ के लोगों को गवर्नर बनाया जाना लोकतंत्र के विरूद्ध है। नारायणसामी ने यह भी आरोप लगाया कि ये सभी नवनियुक्त गवर्नर बीजेपी की कठपुतली की तरह कार्य करेंगे।
विदित हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को केरल, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश में नए गवर्नर नियुक्त किए थे।
सीएम नारायणसामी ने गणेशोत्सव के मौके पर मनाक्कुला विनायगर मंदिर में पूजा की व लोगों को शुभकामनाएं दीं।इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला कि ये (राज्यपालों की)सभी नियुक्तियां सरकारिया आयोगकी अनुशंसा के विरूद्ध हैं।सरकारिया आयोग का गठन 1983 में तत्कालीन केन्द्र सरकार ने किया था।इस आयोग ने विभिन्न विषयों पर केंद्र-राज्य संबंधों को लेकर कई सिफारिशें की थीं,साथ ही देश के संविधान के तहत कुछ परिवर्तन के सुझाव भी दिए थे।
आरिफ मोहम्मद केरल व सुंदरराजन तेलंगानाकीगवर्नर
राष्ट्रपति ने शाहबानो के मामले पर राजीव गांधी कैबिनेट छोड़ने वाले आरिफ मोहम्मद खान को केरल का गवर्नर बनाया गया। तमिलनाडु में बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष डाक्टरतमिलिसाई सुंदरराजन (58) को तेलंगाना की गवर्नर बनाई गईं वे सबसे युवा मौजूदा गवर्नर हैं. कलराज मिश्र को राजस्थान, भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र, बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश भेजा गया।