★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला आज सुबह 14 दिन के फ़रलो पर तिहाड़ जेल से बाहर आते ही बेटे की तारीफ़ की}
[चौटाला ने कहा दुष्यंत मेरी सलाह के बग़ैर कोई फैसला नही लेता,गठबंधन को भी लेकर की थी बात जिस मैंने दी सहमति]
(हरियाणा की नयी खट्टर सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं अजय चौटाला, बेटा बना उपमुख्यमंत्री)
♂÷चंडीगढ़ जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला रविवार की सुबह जेल से बाहर आ गए। तिहाड़ जेल में बंद अजय चौटाला को शनिवार को दो हफ्ते की फरलो मिली थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और अपने बेटे दुष्यंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने कई लोगों को उनकी हैसियत बता दी है।
अजय चौटाला ने कहा, ‘उसने मात्र 11 महीने पहले पार्टी बनाई थी हम तो जेल में बंद हैं,अपनी मेहनत के दम पर एक संगठन को खड़ा किया।साथियों के साथ मिलकर उसने काम किया आज नतीजे आपके सामने हैं, उसने कैसे-कैसे लोगों को इस चुनाव में उनकी हैसियत बता दी है।’ उन्होंने यह भी कहा कि दुष्यंत मेरी सलाह के बगैर कोई फैसला नहीं लेता है, गठबंधन को लेकर भी उसने मुझसे बात की थी, इसके लिए मैंने सहमति दे दी।
मालूम हो कि जननायक जनता पार्टी ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया है और आज ही राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर तो उपमुख्यमंत्री के रूप में दुष्यंत चौटाला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है।मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में अजय चौटाला भी शामिल हो सकते हैं, अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला भी चुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं।