★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दो बार बतौर सेना सर्जिकल स्ट्राइक करवा डालने वाली मोदी सरकार पाकिस्तान को लेकर पूर्व में अपना चुके है कठोर क़दम}

[मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन के दर्जे छीनने से लेकर तमाम प्रतिबन्धों की वजह से पाकिस्तान में महंगाई जा पहुँची है उच्च स्तर]
(पाकिस्तान की मुद्रा जा रही रसातल तो शेयर मार्केट से निवेशकों द्वारा निवेश निकालने की वजह से सोमवार को 2%भरभरा गया मार्किट)
[भारत मे मोदी की वापसी के अनुमान से ही शेयर मार्केट खुलते ही 1 मिनट में ही तमाम कम्पनियों की पूंजी बढ़ी 3 लाख 18 हज़ार करोड़ तो निवेशक भी हुए बमबम]
(भारतीय शेयर मार्केट सोमवार को 3.78%की बड़ी छलाँग मार हुआ बन्द,इनवेस्टरों ने कुटी दौलत)

♂÷भारत मे पूर्व अनुमान अनुसार बहुमत में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी सरकार की वापसी से पाकिस्तान में घबराहट फैल गयी है।
जिसके चलते निवेशकों ने अपने इन्वेस्टमेंट निकालने शुरू कर दिए जिसकी वजह से आज पाकिस्तानी शेयर मार्केट खुलते ही 2% जा गोता लगा बैठा।
विदित हो कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सेना को दो बार जमीनी व हवाई सर्जिकल स्ट्राइक करने हेतु हाथ खोल दिये थे जिनमें पाक पोषित सैकड़ो आतंकियों समेत लॉन्चिंग पैड, कन्ट्रोल रूम भारतीय सेना के जवानों ने बर्बाद कर डाला था।

इन दो सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान व उसके पालतू आतंकियो सरगनाओं के दिलो दिमाग मे मोदी व भारतीय सेना की दहशत तारी हो चुकी है और बीते लोकसभा चुनाव के पहले पाकिस्तानी नेता व आतंकियों के सरगनाओं ने बीजेपी को हराने के लिए खुलेआम भारतीय जनता से अपील ट्विटर आदि माध्यमों से कर भारत की घरेलू राजनीति में हस्तक्षेप किये थे।
दूसरी बात महत्वपूर्ण ये है कि पहले उरी में पाकिस्तानी आतंकियो ने कश्मीरी दहशतगर्दों की मदद से अटैक किया था फ़िर कश्मीर के ही अवंतीपोरा के पास जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने आरडीएक्स भरे अपने वाहन को सीआरपीएफ के जवान को ले जा रहे वाहन से भिड़ा कर लगभग 44 जवानों को शहीद कर दिया था,जिसके बाद हुए एयर सर्जिकल स्ट्राइक में एयरफोर्स जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के सैकड़ों आतंकियो समेत शिविरों को बर्बाद कर डाला था।

इसके बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान से सभी तरह के व्यापारिक रिश्तों को खत्म कर पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म कर डाला,जिसका नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान में खाने पीने की चीज़ो के दाम बेतहाशा महंगे हो चुके है तो पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू गोता लगाने लगी है।दुनियाभर की ताकतवर देशो ने भी भारत के साथ कदम मिलाते हुए पाकिस्तान पर तमाम प्रतिबन्ध लगाया व सँयुक्त राष्ट्र संघ ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी भी घोषित कर मोदी सरकार की नीति व नियत पर मुहर लगाई थी।
कुल मिलाकर पीएम मोदी व बीजेपी प्रारम्भ से ही खुलेआम पाकिस्तान को हिंदुस्तान के दुश्मन मुल्क मानकर अपनी हर रणनीति बनाते व कार्य करते रहे है,जिसका आज ये नतीजा रहा है कि जो पाकिस्तान बात बात पर हिंदुस्तानी आवाम व हकूमत को एटम बम गिरा कर बंजर बना डालने की धमकी सुबह शाम देते रहते थे वही अब मोदी सरकार व भारतीय सेना के द्वारा की गई कठोरतम कार्रवाई से भीगी बिल्ली से बन चुप्पी साध लिए है तो उनकी अर्थव्यवस्था रसातल में पहुँचती जा रही हैं।
दिलचस्प ये होगा कि अगर एक्ज़िट पोल के अनुसार मोदी दुबारा भारत के प्रधानमंत्री बनते है तो इस दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार की क्या नीति उस पाकिस्तान के प्रति रहती है जिसके हुक़ूमतधारियो ने कभी कहे थे कि हम घास की रोटी खायेंगे मगर हज़ार साल तक हिंदुस्तान से जंग भी लड़ेंगे और हज़ार घाव भी देगें।
उधर भारत मे पुनः एक बार फिर मोदी सरकार के अनुमान से ही भारत का शेयर मार्केट आज खुलते ही एक मिनट में ही लम्बी छलाँग लगा डाली जिसका नतीजा ये रहा कि तमाम कम्पनियों के पूंजी में 3 लाख 18 हज़ार की बढोत्तरी 60 सेकेंड में ही हो गयी तो निवेशकों के भी बल्ले बल्ले हुए मोदी सरकार की वापसी के अनुमान से ही।
भारत का शेयर मार्केट क्लोज़ होने तक 3.78%की बड़ी छलाँग लगाकर सोमवार को बन्द हुआ।