★मुकेश माहौर★
★भिण्ड(मध्यप्रदेश)★
{लहार थाने में तैनात आरक्षक धर्मेद्र शर्मा जमकर करता है अवैध रेत खदानों से वसूली देता है खुलेआम संरक्षण}
[ऊपर तक शिकायते जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से चर्चा का विषय बना है ये पुलिकर्मी]
♂÷पुलिस का काम कानून व्यवस्था की रक्षा कर नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराना है, परन्तु वही पुलिस भृष्टाचार की वैतरणी आकंठ डूबकर बसूली को ही अपनी ड्यूटी बनाले तो समाज में अपराधों का बढ़ना लाजिमी है।जी हां हम बात कर रहे हैं जिलेके लहार थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा की।दर्जनों शिकायतें होने के बाद भी धर्मेंद्र शर्मा लहार थाने में अंगद के पैर की तरह जमाहुआ है,इतना ही नहीं लहार थाने के अंतर्गत संचालित वैध और अवैध रेत खदानों से रेत परिवहन करने वाले ट्रेक्टरों से उक्त आरक्षक द्वारा हजारों रु की मासिक बसूली कीजाती है।
उल्लेखनीय है कि भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र में दर्जनों रेत खदानें चल रही हैं जिनमें कुछ वैध हैं और कुछ अवैध इन सभी खदानों से रेत परिवहन करने वाले ट्रेक्टरों से वसूली आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा करता है जिसकी शिकायत कई लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से की है परन्तु आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।इसीके चलते आरक्षक के हौसले इतने बुलंद हैं कि शिकायत कर्ताओं को भी धमकी मिलने लगीं है ।बहरहाल आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा की कार्यप्रणाली जनता में चर्च का विषय बनी हुई है अब देखना यह है कि वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं?