★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{लाइनबाजार स्थिति हनिमैन होमियोपैथिक भवन में आगतो ने डाला उनके जीवन पर प्रकाश}
[कार्यक्रम का आयोजन होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ जौनपुर तथा किंजल फाउंडेशन ने किया सँयुक्त रूप से]
♂÷होमियोपैथी के जनक डॉक्टर सी.एफ.हैनीमैन का निर्वाण दिवस हनिमैन होमियोपैथीक भवन लाइनबाजार में मनाया गया।
वक्ताओं ने होमियोपैथिक के जनक डॉक्टर सी.एफ.हनिमैन के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर बीडी पांडे ने किया तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्येंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि एडवोकेट त्रिभुवन नाथ तिवारी रहे।
कार्यक्रम में उपस्थितडॉक्टर सुनील श्रीवास्तव,डॉक्टर बृजेश सिंह,डॉक्टर प्रदीप श्रीवास्तव,डॉ आर्यन सिंह,डॉक्टर संपूर्णानंद, डॉक्टर अरविंद सिंह,डॉक्टर प्रमोद उपाध्याय,कमलेश सिंह, सुरेंद्र पाठक,लेखपाल कार्तिक पांडे,कौस्तुभ,सुजीत आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.अमरनाथ पांडे ने तथा धन्यवाद ज्ञापित डॉ रेनू पांडे ने किया। उक्त कार्यक्रम लाइन बाजार स्थित हनीमैन होम्योपैथिक भवन में हुआ।यह कार्यक्रम होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ जौनपुर शाखा तथा किंजल फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया।