★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पानी भरे अंडरपास में डूब कर फसने की वज़ह से स्कॉर्पियो के दरवाज़े ऑटोमेटिक हो गए लॉक,जिससे दोनों की हुई मौत}
[प्राईवेट कम्पनियों ने कर्मियों से कहा घर पर ही रहकर करे काम तो भारतीय नौसेना ने मुम्बई और आसपास के इलाकों में लगा रखी है अपनी टीम]
♂÷मुंबई में कार के पानी में डूब जाने से दो युवकों की मौत हो गई है तो वहीँ इस घटना के बाबत परिजनों ने मुम्बई पुलिस और अधिकारियों से इस मामले। में जवाब मांगा है।
उत्तरी मुंबई में दो दोस्त एक कार के अंदर फंसकर डूब कर मरगए, उनकी कार पिछली रात एक अंडरपास में फंस गई थी। इस दौरान शहर में भयानक बारिश हो रही थी।37 वर्षीय इरफान खान और 38 वर्षीय गुलशाद शेख सोमवार की रात अपने घर लौट रहे थे जब उनकी SUV मलाड में एक लबालब भरे अंडरपास में फंस गई।
अभी उनकी स्कॉर्पियो कार फंसी ही थी तभी उसके इंजन में पानी चला गया।इसके बाद गाड़ी बंद हो गई और उसके ऑटोमैटिक दरवाजे लॉक हो गए,इसके बाद बहुत कोशिशों के बाद भी दोनों दोस्त बाहर नहीं आ सके।
इन दोनों ही दोस्तों के परिवारों ने मुंबई पुलिस और शहर के अधिकारियों से इस मामले में जवाब मांगा है।मुंबई की इस बारिश में 25 और लोगों की मौत हुई है रात भर हुई इस बारिश में मुंबई और इसके आसपास के कई इलाके लबालब पानी में डूब गए थे,इतना ही नहीं, इससे न केवल लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा बल्कि एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया।पिछली रात, बारिश के चलते स्पाइसजेट की एक फ्लाइट भी लैंडिंग के वक्त फिसल गई। इस दुर्घटना के बाद काफी वक्त के लिए एयरपोर्ट के मेन रनवे को बंद करना पड़ा।
मुंबई में 24 घंटे के अंदर हुई 2005 के बाद की ये सबसे भारी बारिश है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बारिश के अलर्ट को शुक्रवार तक बढ़ा दिया है।अगले 24 घंटों के लिए भी मुंबई में भारी से लेकर काफी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और उसके पड़ोसी शहर ठाणे में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा है, “आज भी मुंबई में IMD की भारी बारिश की भविष्यवाणी के चलते लोगों को यह सलाह दी गई है कि वे जब तक बहुत ज्यादा जरूरत न हो, घर से बाहर न निकलें।
हालांकि राज्य सरकार ने अपनी इमरजेंसी सर्विसेज को चालू रखा है। प्राइवेट कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करने को कहा है जबकि भारतीय नौसेना ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अपनी टीमें लोगों की मदद के लिए लगा रखी हैं।