★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सँयुक्त रूप से किया 14 सौ किलो वज़नी कांस्य प्रतिमा का अनावरण}
[डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर पूर्वान्ह भव्य समारोह में हुआ अनावरण कार्यक्रम,मौके पर मौजूद रहे दिग्गज हस्तियां]
♂÷मुम्बई में आज शनिवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर महाराष्ट्र/मुम्बई के बेताज बादशाह रहे शिवसेना संस्थापक व प्रमुख स्व.बाला साहब ठाकरे की 14 सौ किलो वज़नी प्रतिमा का अनावरण भव्य समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व एनसीपी प्रमुख व सांसद शरद पवार के हाथों किया गया।
शिवसेना संस्थापक की यह प्रतिमा प्रबोधन पब्लिकेशन्स की तरफ़ से बनवाई गई है जो कि 9 फ़िट ऊंची और 12 सौ किलों वजनी है।कांस्य निर्मित बाला साहब ठाकरे की प्रतिमा को 2 फ़िट ऊँची हरियाली के साथ 14 फ़िट की ऊंचाई के चबूतरे पर स्थापित किया गया है।
बाला साहब ठाकरे की प्रतिमा अनावरण समारोह बेहद भव्यता लिए हुए था,प्रकाश संयोजन मन मोह ले रहा था।
इस मौके पर आगत अतिथियों ने उन्हें महान नेता,कार्टूनिस्ट व नेतृत्वकर्ता बताया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ठाकरे व एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अलावा मुम्बई की प्रथम नागरिक महापौर किशोरी पेडेनकर,केंद्रीय सामाजिक न्याय मन्त्री रामदास अठावले,महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर,राजस्वमंत्री मन्त्री व प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोराट,खाद्य एवम आपूर्ति मन्त्री छगन भुजबल, उधोग मन्त्री सुभाष देसाई,जल संसाधन मन्त्री एवं एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल,शहरी विकास मन्त्री एकनाथ शिन्दे, कृषिमंत्री दादाजी भूसे,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मन्त्री उदय सामन्त,कपड़ा मन्त्री व मुम्बई शहर पालकमंत्री असलम शेख़, पर्यावरण मंत्री व मुम्बई उपनगर पालकमंत्री आदित्य ठाकरे,सांसद व पूर्व केंद्रीय मन्त्री अरविंद सावंत,महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे,मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे व अमित ठाकरे आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।