★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उद्धव ठाकरे को दिलाई शपथ,साथ मे 6 कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ}
[ठाकरे परिवार के पहले व्यक्ति बने उद्धव जिन्होंने ठाकरे परिवार की रिमोट से राजनीति व सरकार चलाने की परिपाटी से हटकर ख़ुद बने”सरकार”]
(शिवसेना से एकनाथ शिंदे,सुभाष देसाई,एनसीपी के जयंत पाटिल,छगन भुजबल, कांग्रेस के बाला साहेब थोरात,नितिन राउत ने भी ली शपथ)
[पीएम मोदी,सोनिया, राहुल अखिलेश आदि बड़े नेताओं ने ठाकरे को दी शुभकामनाएं, सह्याद्रि गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली मीटिंग]
♂÷महाराष्ट्र में अब ठाकरे राज।
उद्धव ठाकरे ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री की शपथ ले उस परिपाटी को तोड़ दिया जिसमें अब तक शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे परिवार सरकार का हिस्सा नही बन सूबे की राजनीति हो या सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाते रहें हैं।
राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उद्धव ठाकरे को शपथ दिलाने के साथ उनके कैबिनेट मंत्री के रूप में शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे,सुभाष देसाई,एनसीपी की तरफ़ से विधायक दल नेता व प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल,छगन भुजबल व कांग्रेस की तरफ़ से विधायक दलनेता व प्रदेशाध्यक्ष बाला साहेब थोरात व नितिन राऊत को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रात 8 बजे सह्याद्रि अतिथि गृह में पहली कैबिनेट की मीटिंग करने जा रहें है जिसमे किसानों से जुड़े मुद्दों समेत कुछ पर त्वरित बड़ी घोषणा करेंगे।
ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनको बधाई देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए वह बढ़िया काम करेंगे तो वहीँ काँग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गाँधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आदि बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री को बधाई दी।
शपथ ग्रहण में एनसीपी प्रमुख शरद पवार,पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस,मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे,आदित्य ठाकरे,तेजस ठाकरे,अहमद पटेल,मल्लिकार्जुन खड़गे,के सी वेणुगोपाल,कपिल सिब्बल, सुप्रिया सुले,संजय राऊत,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल,मनसे प्रमुख राज ठाकरे,पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी,अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण,अजित पवार,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ,उधोगपति मुकेश अम्बानी,पत्नी नीता अंबानी व उनके सुपुत्र अनन्त अम्बानी समेत तमाम दिग्गज हस्तियां इस मौके की गवाह बनी।
हालांकि उद्धव ठाकरे की तरफ़ से आदित्य ठाकरे ने कल दिल्ली जाकर सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया था जिस पर दोनो लोग किन्ही कारणों से इस शपथ ग्रहण में नही शामिल हो पाए।
इसके पहले उद्धव ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया था किंतु यह लोग नही आ पाए और ट्वीट कर शुभकामनाएं ठाकरे को दी है।
देखा गया कि शिवाजी पार्क के विशाल मैदान में बॉलीवुड के मशहूर सेट डिजायनर नितिन देसाई ने मन्च पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने के साथ क़िले जैसा मन्च बनाया,शपथ ग्रहण को शिवाजी महाराज काल के जैसा प्रस्तुत करने की कोशिश की गयी।मन्च पर एक व्यक्ति दरबारी पोशाक में तुरही भी बजाते दिखा।
उधर आज दिनभर ये चर्चा रही कि कांग्रेस की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के लिए अशोक चव्हाण तो एनसीपी की तरफ़ से अजित पवार शपथ ले सकते हैं किंतु ये मात्र अनुमान ही रहा।कहा जा रहा है कि आदर्श हाउसिंग सोसायटी में फ़्लैट आवंटन घोटाले के बाबत ईडी के सक्रिय होने और आज कोलाबा पहुँचकर बिल्डिंग सोसायटी से कागज़ात मांगने की भनके लगते ही काँग्रेस ने इन मौके पर चव्हाण का नाम मंत्रीपद से निकाल दिया।
विदित हो कि 2010 में अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री रहते हुए फ्लैट घोटाले में नाम उछलने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था जिसपर काँग्रेस हाईकमान ने उनके स्थान पर पृथ्वीराज चव्हाण को मुख्यमंत्री बनाया था।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री पद व सत्ता में 50-50 कई भागीदारी को लेकर शिवसेना ने 30 साल की गठबंधन सहयोगी को बीजेपी को झटका देते हुए विरोधी दल एनसीपी व कांग्रेस व कुछ अन्य विधायकों के समर्थन से ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री बनवाने में सफ़ल रही है।
बीजेपी 105,शिवसेना 56,एनसीपी 54 व कांग्रेस 44 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कुछ सीटे छोटे दलों या निर्दलीयों ने भी जीते हैं।