★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{विदर्भ, अकोला,यवतमाल में तैयार किये गए नए हॉटस्पॉट, मन्त्री यशोमति ठाकुर ने कहा अमरावती में समीक्षा के बाद फ़िर लिया जाएगा निर्णय}
[दिल्ली में कैबिनेट सचिव ने महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पँजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना व जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिवों के साथ बैठक में कहा कि सख़्ती से पालन कराए गाइडलाइंस ]
(अब तक देश में 1,42,42,547 लोगों को लगाया जा चुका है कोरोना वैक्सीन, देश में बढ़ते मामलें को देखते हुए लोंगो में बढ़ रही है दहशत)
♂÷देश के कई राज्यों में एक बार फ़िर से कोविड18 कोरोना संक्रमण तेज़ होता जा रहा है जिससे केंद्र व राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गयी है तो वहीं नागरिकों में देखा जा रहा है कि कोरोना वायरस को लेकर भारी लापरवाही बरती जा रही है।जिसका परिणाम रहा कि अकेले महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन 8 हजार से ज्यादा केस आये हैं। तो वहीं अमरावती ज़िले में लाकडाउन बढ़ा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा बताता है कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है। साथ ही विदर्भ, अमरावती, अकोला और यवतमाल में नए हॉटस्पॉट तैयार किए गए।
महाराष्ट्र के अधिकारियों ने बताया कि अमरावती में 5 और 6 मार्च तक हालात का जायजा लिया जाएगा फ़िर उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य में 8,623 नए केस दर्ज किए, जबकि 3,648 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 51 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है।
पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या 72,530 है, जबकि कुल मामले 21 लाख 46 हजार से ज्यादा हैं,20 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं।संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 52 हजार को पार कर गई है।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती जिले में लॉकडाउन को बढ़ाकर 8 मार्च तक कर दिया है।
दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों बीच आज शनिवार को दिल्ली में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
इन राज्यों में पिछले हफ्ते से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बैठक में कैबिनेट सचिव गाबा ने राज्यों से कहा कि सतर्कता और जागरूकता बनाए रखने की जरूरत है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यथासंभव प्रयास किए जाए, ताकि पिछले साल साझा प्रयासों के चलते मिली सफलता जाया ना हो।कैबिनेट सचिव ने कहा कि राज्य सतर्कता के साथ कड़ाई से नियमों का पालन कराएं। टेस्टिंग की जाए, कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित हो और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
महाराष्ट्र के अधिकारियों ने बताया कि अमरावती में 5 और 6 मार्च तक हालात का जायजा लिया जाएगा। इसके बाद ही लॉकडाउन पर आगे फैसला लिया जाएगा।राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया है कि अकोला, अकोट और मुरजितापुर में भी लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बीते दो हफ्तों में राज्य के 36 में से 28 जिलों में मामलों में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, लातूर, हिंगोली, परभणी और नांदेड़ जैसे मराठावाड़ क्षेत्र के जिलों में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा बताता है कि राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी है,साथ ही विदर्भ, अमरावती, अकोला और यवतमाल में नए हॉटस्पॉट तैयार हो गए हैं।
अमरावती की पालक मंत्री यशोमति ठाकुर ने पहले कहा था कि जिले में लॉकडाउन 1 मार्च की सुबह तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा था कि जरूरत के सामान के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी, साथ ही सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा। हालांकि, इस दौरान लोगों को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सामान खरीदने की छूट रहेगी। अकोला, वाशिम, बुलढाना और यवतमाल जैसे क्षेत्रों में कोरोना वायरस पाबंदियां लगा दी गईं हैं।
टीकाकरण अभियान के तहत देश में शनिवार की सुबह तक कुल 2,92,312 सत्र में 1,42,42,547 खुराक दी गई। इनमें से 66,68,974 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक, 24,53,878 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 51,19,695 कर्मियों को पहली खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के लिए 13 फरवरी से दूसरी खुराक देने की शुरुआत हुई थी।अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए दो फरवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।
टीकाकरण अभियान के 42वें दिन (27 फरवरी) कुल 7,64,904 खुराक दी गई। कुल 13,397 सत्र में 3,49,020 लोगों को पहली खुराक और 4,20,884 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।
कुल मिलाकर देश में नागरिकों के बीच एक बार फ़िर से कोरोना वायरस की दहशत बढ़नी शुरू हो गयी हैं।