
★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्ति की ओर,बीजेपी का दावा बनेगी सरकार}
[यूपी में 11 सीटों समेत 17 राज्यों में भी 53 सीटों पर हो रहा है उपचुनाव, नतीजा आएगा 24 अक्टूबर को]
(पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह ने ट्वीट के मतदाताओं से कहा जरूर करें मतदान तो गडकरी व गोयल ने दावा किया बनेगी अपनी सरकार)
♂÷महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। बीजेपी इन दोनों राज्यों में दोबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी को लग रहा है कि वो आसानी से दोनों राज्यों में फिर से सत्ता पर क़ाबिज होगी।
दूसरी तरफ़ कांग्रेस इसी साल अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में मिली क़रारी हार से अब तक नहीं उबर पाई है।कांग्रेस दोनों राज्यों में आपसी फूट और कलह से जूझ रही है।दोनों राज्यों में कई नेताओं ने पार्टी से बाग़ी रुख़ अख्तियार करते हुए पार्टी छोड़ दी।
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ रही हैं।हालांकि पिछले पाँच सालों में दोनों के रिश्तों में काफ़ी उठापटक रही।उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं,कुल 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 53 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
सोमवार सुबह ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल ने मतदान किए। नितिन गडकरी ने मतदान के बाद कहा, ”बीजेपी और सेना महाराष्ट्र में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है और फडणवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।
महाराष्ट्र में 288 सीटों वाली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को ख़त्म हो रहा है।
हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को ख़त्म हो रहा है, मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।
चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में कुल 95,473 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल मतदाता 895 लाख हैं। हरियाणा में 19,425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल मतदाता 182 लाख हैं।
महाराष्ट्र में बीजेपी 150 और शिव सेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 288 सीटों वाली विधानसभा में बाक़ी सीटें एनडीए के छोटे सहयोगी दलों के पास है। दूसरी तरफ़ कांग्रेस 146 पर और एनसपी 117 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।बीजेपी और शिव सेना के पास अभी 217 सीटें हैं जबकि कांग्रेस एनसीपी के पास महज 56 सीटें।
महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में हुए समझौते के अनुसार बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का पद होगा और शिव सेना को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा। बीजेपी ने घोषणा कर दी है कि चुनाव जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे। अगर एनडीए की जीत होती है तो 29 साल के आदित्य ठाकरे उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।हालांकि आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे ने इन संभावनाओं को नकारते हुए कहा था कि किसी व्यक्ति को राजनीति में क़दम रखने के साथ ही शीर्ष पद पर नहीं जाना चाहिए।
आदित्य ठाकरे इस परिवार के पहले सदस्य हैं जो चुनाव लड़ने जा रहे है।आदित्य ठाकरे के बाबा बाल ठाकरे ने शिव सेना की स्थापना की थी तब से इस परिवार के किसी सदस्य ने चुनाव नहीं लड़ा था।आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनावी मैदान में हैं।
हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है।भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, ”जननायक जनता पार्टी और आईएनएलडी कांग्रेस के लिए कोई परेशानी नहीं है. लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी में है और कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों ने वोट देने की अपील की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट लोगों से वोट देने की अपील कर कहा है, ”वीरभूमि हरियाणा के विकास के लिए जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार सबसे बड़े अवरोधक हैं।विकासवाद और राष्ट्रवाद के लिए दिया गया आपका एक वोट हरियाणा को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा। हरियाणा के मेरे सभी भाई और बहन जलपान से पहले मतदान कर प्रदेश की विकासयात्रा में भागीदार बनें।
महाराष्ट्र में इस बार भी फिर सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी में तनाव रहा है।
2019 के चुनावों में बीजेपी 150 सीटों पर और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बची 14 सीटों पर गठबंधन के अन्य सहयोगियों को मौक़ा दिया गया है।
लेकिन विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी के सामने भी चुनौतियां कम नहीं हैं. दोनों पार्टियों से कई अहम नेताओं ने चुनाव से पहले साथ छोड़ दिया.
कांग्रेस के राधाकृष्ण विखे पाटिल, हर्षवर्धन पाटिल, नीतेश राणे और एनसीपी के गणेश नाईक, धनंजय महादिक और उदयनराजे भोंसले बीजेपी में शामिल हो गए थे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में मतदान के बाद कहा, ”मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 225 सीटों पर जीत मिलने जा रही है, विपक्ष की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है और ये कहीं से भी मुक़ाबले में नहीं हैं महाराष्ट्र की जनता मोदी जी और फ़डणवीस जी के साथ है।