★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
[बृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन सम्पन्न]
{352 का हुआ रजिस्ट्रेशन,52 मिले गम्भीर रूप से पीड़ित मानसिक रोगी}
♂÷केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बृहस्पतिवार को दिन में 10 बजे से चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 विशाल सिंह यादव के देखरेख में वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में जनपद से आए हुए मानसिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ0 डी के सिंह व पंकज की टीम द्वारा कुल 352 रोगियों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से गंभीर मानसिक समस्या के 52 रोगी पाए गए।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधित उपस्थित जनसमुदाय को लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। जिनमें से डिप्रेशन संबंधित लक्षण के बारे में जैसे उदास मन, पश्चाताप की भावना ,उलझन व घबराहट होना ,निराशा का भाव पैदा होना ,आत्महत्या के विचार आना ,रोने की इच्छा होना एवं उलझन
(एंजायटी )आज के भौतिक युग की सबसे गंभीर समस्या है जो आम आदमी की दैनिक दिनचर्या एवं राष्ट्रीय उत्पादकता में बाधक है। इसकी पहचान जैसे अनजाना भय, झुंझलाहट एवं अत्यधिक चिंता, हाथों में कंपन होना, हड़बड़ी में रहना ,अंधेरे में भय लगना, अजनबियों से भय लगना, अत्यधिक सपने आना, एकाग्रता में कमी ,मन में उत्साह की कमी, अत्यधिक चिंता की वजह से सांस लेने में तकलीफ होना ,दिल में घबराहट, सीने में दर्द या कभी-कभी बेहोशी होना जैसे लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे मानसिक रूप से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए ऐसे शिविर का आयोजन करना चाहिए।जिससे मानसिक रोगी इसका भरपूर फायदा उठा सके और मरीज जागरूक भी हो सके।ऐसे कार्यक्रम को सम्पन्न कराने वाले आयोजक चिकित्सा अधीक्षक डा0 विशाल सिंह यादव की सराहना की गयी।शिविर के आयोजन में डा0 आला प्रसाद,फार्मासिस्ट उदयभान यादव,अशोक तिवारी,बीपीएम कंचन सिंह,बीसीपीएम गीता राव,संतोष यादव,मनोज यादव समेत अन्य समस्त चिकित्सकीय स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा अधीक्षक डा0 विशाल सिंह यादव ने किया।