★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{देश के महाराष्ट्र,तमिलनाडु, पँजाब, मध्यप्रदेश, दिल्ली,गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा की स्थिति हो रही चिन्ताजनक}
[शुक्रवार को 23285 केस आये सामने,5 दिनों में कुल मिलाकर लगभग 1 लाख कोरोना संक्रमित मिले हैं,महाराष्ट्र के।नागपुर,अकोला,पुणे,यवतमाल में अलग-अलग तरह से लगाने पड़े कर्फ़्यू]
(हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि देश में न आ जाये कोरोना की दूसरी लहर क्योंकि पिछले 24 मार्च को कोरोना केस के बढ़ने के चलते लगा था कम्प्लीट लॉक डाउन)
♂÷देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फ़िर बढ़ता दिख रहा है तो वहीं आज महाराष्ट्र के नागपुर में 15 मार्च से लेकर 21 मार्च तक यानी एक हफ़्ते की तालाबंदी करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है।इसके पूर्व भी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में रात्रिकालीन कर्फ़्यू लगाया गया है।
मालूम हो कि ,महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है, यहां कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
पिछले मार्च के मुक़ाबिल भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं । कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते मामले इस वक्त केंद्र व राज्य सरकारों के लिए चिंता की वजह बन रहें हैं।
आकंड़ों पर नजर डालें तो पिछले सिर्फ 5 दिनों में करीब एक लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस बीच हेल्थ एक्सपर्ट्स को डर सता रहा है कि कहीं देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ न जाय। हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के दूसरे हफ्ते की बात करें तो इसमें करीब 100,000 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
डर इसलिए भी है क्योंकि पिछले साल मार्च में यही वक्त था तब कोरोना केसों के बढ़ने के बाद देश में 24 मार्च से कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने की स्थिति आ गई थी।
आकंड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 23,285 मामले सामने आए, इसे मिलाकर पिछले 5 दिनों में अबतक 98,047 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।6 राज्यों में बढ़ते कोरोना केस फिलहाल टेंशन की मुख्य वजह बने हुए हैं, इसमें महाराष्ट्र की स्थिति सबसे चिंताजनक है। वहां संक्रमण को बढ़ता देख नागपुर,अकोला, पुणे आदि में अलग-अलग तरह के कर्फ्यू लगाने पड़े हैं।
कुल पांच राज्य जिसमें महाराष्ट्र, केरल शामिल हैं उनमें फिलहाल कुल एक्टिव केसों 82.96 फीसदी मामले हैं। कुल एक्टिव केसों के 71.69 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं। फिलहाल महाराष्ट्र,केरल,राजस्थान,तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 117 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 57, पंजाब के 18 और केरल के 13 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,58,306 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,667, तमिलनाडु के 12,535, कर्नाटक के 12,381, दिल्ली के 10,934, पश्चिम बंगाल के 10,286, उत्तर प्रदेश के 8,741 और आंध्र प्रदेश के 7,179 लोग थे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।