★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{शूटरों के शराब और कबाब की पार्टी के फोटोज सोशल मीडिया वायरल होते ही मचा हड़कम्प, डीआईजी जेल करेंगे जांच}
[पूर्व सांसद व माफ़िया सरगना को लखनऊ के व्यापारी को देवरिया जेल में पीटने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर योगी सरकार ने भेजा अहमदाबाद जेल]
(इन दावत के फोटोज़ वायरल होते ही नैनी जेल प्रशासन लगा है मामले को दबाने में,तो एडीजी जेल ने कहा कि होगी सख़्त कार्रवाई )
♂÷माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद के अहमदाबाद जेल शिफ्ट होने के बाद नैनी जेल में उसके शूटरों ने शराब-क़बाब पार्टी की, शराब और मुर्गे की दावत उड़ा रहे इन शूटरों की तस्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल है। वायरल तस्वीरों में कुख्यात अपराधी शराब व मुर्गे की दावत जेल में उड़ाते दिख रहे हैं इन तस्वीरों में 50 हजार का इनामी उदय यादव, 25 हजार का इनामी रानू, पार्षद पति राजकुमार और 50 हजार का इनामी गदऊ पासी शामिल है।
तस्वीरें सामने आने के बाद बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या नैनी सेंट्रल जेल में अपराधियों को सभी मनमानी सुविधाएं मुहैय्या होती रहती है। आखिर जेल के अंदर कैसे चल रहे है शराब और कबाब की पार्टी जेल प्रशासन क्या कर रहा था?
हालांकि ये सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञात हो कि पूर्व सांसद व माफिया सरगना अतीक अहमद को नैनी जेल से अहमदाबाद जेल भेजा गया है। अतीक अहमद पर लखनऊ के कारोबारी को अपने गुर्गों से अगवा करवा कर देवरिया जेल में बुलवा कर पीटने का आरोप है,साथ ही पूर्व सांसद व माफ़िया सरगना अतीक अहमद पर जमीन कारोबारी मोहित अग्रवाल की कई कम्पनियों को जबरन अपने लोगों के नाम ट्रांसफर कराने का भी आरोप है। जमीन कारोबारी मोहित की देवरिया जेल में पिटाई क़ा मामला सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया था। जेल में पिटाई की घटना के बाद योगी सरकार ने अतीक अहमद को बरेली ज़ेल भेजते हुए देवरिया ज़ेल के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की थी।
बता दें कि 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने जेल में पिटाई की घटना और माफ़िया से माननीय बनने वाले अतीक अहमद के अपराधिक इतिहास को देखते हुए गुजरात के किसी जेल में भेजने का आदेश दिया था। अतीक अहमद पर बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या का भी आरोप है।प्रयागराज के कई थानों में अतीक अहमद पर हत्या, अपहरण, रंगदारी समेत अन्य संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। बता दें कि गैंगस्टर से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को श्रावस्ती जनपद में हुआ था।
हाई स्कूल में फेल हो जाने के बाद अतीक अहमद ने पढ़ाई छोड़ दी थी,कई माफियाओं की तरह ही अतीक अहमद ने भी जुर्म की दुनिया से सियासत की दुनिया का रुख किया था।पूर्वांचल और इलाहाबाद में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में उसका नाम आया है। नैनी जेल में बन्द कुख्यात शूटरों द्वारा उड़ाई गई शराब और मुर्गे की दावत की तस्वीरें वायरल होने की खबर का संज्ञान लेते हुए एडीजी जेल चंद्रप्रकाश ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच डीआईजी बीआर वर्मा को सौंपते हुए रिपोर्ट 24 घंटे में तलब की गई है,मामले में एडीजी जेल ने सख्त कार्रवाई की बात भी कही है।