★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बारिश के चलते मुम्बई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से विमानों के परिचालन में हो रही देरी तो कुछेक फ्लाइट को करना पड़ा रूट डायवर्ट}
[तमाम स्थानों पर भारी जलजमाव के चलते लोकल ट्रेन चल रही देरी से तो लगे है ट्रैफिक जाम भी]
♂÷मायानगरी मुंबई साल के अपने सबसे मुश्किल मौसम की मार से गुजर रही है। शुक्रवार को पहली ही तेज बारिश ने मुंबईवासियों को परेशानियों में डाल दिया है। प्रशासन की तैयारियों के बावजूद मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव हो गया है। इस कारण ट्रैफिक बाधित होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। विजिबिलिटी कम होने से हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। अगले 48 घंटे मुंबई के लिए और चुनौतीपूर्ण हैं। मौसम विभाग ने भारी से बेहद भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
महाराष्ट्र के पालघर समेत मुंबई के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो चुका है। जलभराव की वजह से मुंबई के बहुत से इलाकों में यातायात लगभग थम चुका है। बाकी जगहों पर भी यातायात पूरी तरीके से प्रभावित हुआ है। बहुत से निचले इलाकों में सड़कें लबालब हो चुकी हैं और लोगों के घरों में भी पानी घुसने लगा है। भीषण बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है।
हिंदमाता, अंधेरी, मलाड, साई नाका, और नीलम जंक्शन के आसपास लोगों को जलजमाव से काफी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । किंग्स सर्कल में गांधी मार्केट और गोरेगांव लिंक रोड पर पानी भर गया। ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर मुलुंद-सियान के बीच भारी बारिश से ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, ठाणे में मखमली लेक उथलसर, नौपाडा, कामगार हॉस्पिटल इन इलाकों में ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। कंजूरमार्ग के पास पानी लगने से ट्रेनों के आवागमन पर भी असर हुआ है।
मुंबई में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में पानी भरा। सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक तक मुंबई के जिन इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई वे हैं- अंधेरी 121.50एमएम, कुर्ला 100.01 एमएम, चेंबूर 106.84 एमएम, भांडूप 105 एमएम, , विले पार्ले 96.78 एमएम, बांद्रा 98.82 एमएम, बीकेसी 88.14 एमएम।
स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ रही। वेस्टर्न रेलवे पर बिना किसी देरी और सेंट्रल रेलवे पर आधे घंटे की देरी से ट्रेनें चलीं। हवाई यातायात पर लो विजिबिलिटी के कारण असर पड़ा। मुंबई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट लेट हुईं। एक फ्लाइट को डायवर्ट भी करना पड़ा। सुबह के समय विजिबिलिटी 1500 मीटर थी। अभी सभी एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन सामान्य।
मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले चार घंटे तक मुंबई में इसी तरह तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके बाद भी मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में अगले 48 घंटों में और तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही BMC तथा प्रशासन ने भी लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। बीएमसी द्वारा जारी चेतावनी में लोगों से अपील की गई है कि किसी अनहोनी से बचने की कोशिश करें अगर कहीं मैनहोल खुला है तो तुरंत उसकी सूचना दें। साथ ही लोगों से घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने को कहा गया है।
मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड़ में कुछ समय के लिए जारी रहेगी भारी बारिश। मौसम के बारे में पूर्वानुमान लगाने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक अगले 24-36 घंटे तक महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है। कोलाबा स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक 27 जून से 1 जुलाई के बीच पालघर, ठाणे, मुंबई और रायगड़ में भारी से लेकर सामान्य बारिश हो सकती है जबकि रत्नागिरी में भारी बारिश के आसार हैं। पूरे मुंबई में बारिश इस कदर है कि सारे लोग परेशान हो चुके हैं और अभी और भी यह मौसम परेशान करने वाला है। मौसम विभाग किधर है मिली जानकारी के अनुसार 24 48 घंटों के अंदर भीषण बारिश तथा आंधी तूफान आने की भी आंसर जताई जा रही है।