★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{8 माह से न्यूयॉर्क में रहकर कैन्सर का इलाज करा रहे ऋषि अब हो चुके है कैन्सर मुक्त}
[नीतू ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा शुक्रिया मिस्टर एंड मिसेज अम्बानी]
♂÷गत 8 माह से न्यूयॉर्क में कैंसर रोग का इलाज करा रहे फिल्मस्टार ऋषि कपूर का हाल-चाल लेने के लिए भारत के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी सपत्नीक नीता अम्बानी के साथ न्यूयॉर्क पहुंचकर ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मिलकर उनका हाल चाल लिया।
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि कुछ लोग आपको तसल्ली और मानसिक शांति देने आते हैं शुक्रिया मिस्टर और मिसेज अम्बानी।
ज्ञात हो कि इससे पहले शाहरुख खान,विकी कौशल आदि भी फ़िल्मी सितारे न्यूयॉर्क जाकर ऋषि कपूर से मिल चुके है।
राहुल ने फेसबुक पर इस बात का खुलासा किया था कि अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में ऋषि कपूर इलाज करवा रहे हैं। राहुल रवैल ऋषि कपूर के खास दोस्त है और ऋषि कपूर को कैंसर है इसकी भी जानकारी राहुल रवैल ने सोशल मीडिया के जरिये लोगो को दी थी।
न्यूयॉर्क में गत 8 महीने से इलाज करा रहे फ़िल्म स्टार ऋषि कपूर अब वह पूरी तरह से कैंसर मुक्त हो चुके हैं।
