★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सीएम हाऊस वर्षा में महाराष्ट्र पथ विकास निगम के अधिकारियों ने दी प्रस्तुति}
[मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 2025 तक जुहू कोलीवाड़ा आउटडोर मार्ग और वर्सोवा को पश्चिम गति मार्ग से जोड़ने का दिया सुझाव]
♂÷महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज मंगलवार को अपने सरकारी आवास वर्षा में मुम्बई के दो महत्वपूर्ण बान्द्रा वर्सोवा सी लिंक व वर्सोवा विरार सी लिंक परियोजना की बैठक की।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सम्मुख महाराष्ट्र पथ विकास निगम के विभागीय अधिकारियों ने परियोजना की प्रस्तुति दी।
बान्द्रा-वर्सोवा सागर लिंक 9.6 किलोमीटर है और यह मार्ग ट्रैफ़िक जैम समस्या को ख़त्म करके ईँधन बचायेगा और समय की भी बचत करेगा।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने इस समुद्र राजमार्ग को वर्ष 2025 तक जुहू कोलीवाड़ा आउटडोर मार्ग और वर्सोवा को पश्चिम गति मार्ग से जोड़ने का सुझाव दिया।