★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{गुरुवार को सीरम इंस्टीट्यूट की बीसीजी दवा इकाई बिल्डिंग में हुए अग्निकांड के चलते 5 लोगों की हुई थी मौत,कोरोना वैक्सीन बनाने वाली इकाई की इमारत रही थी सुरक्षित}
(मुख्यमंत्री ने कम्पनी के अदार पूनावाला से ली जानकारी,साथ मे रहे पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे,विधानपरिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे, मन्त्री दिलीप वलसे पाटिल सांसद गिरीश बापट)
♂÷कल हुए सीरम इंस्टिट्यूट में अग्निकांड में 5 लोगों की मौत के बाद आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे के पास स्थित सीरम इंस्टिट्यूट का दौरा किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने उस ईमारत को देखा जहाँ पर बीसीजी के टीके बनते थे और उसी बिल्डिंग में कल आग लगी थी।जिसमें 5 कर्मियों की जलकर मौत हो गयी थी तो कइयों को फायर फ़ोर्स ने बचा लिया था।

सीएम ने इस दौरान सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला से इस अग्निकांड के बाबत पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे,विधान परिषद उपाध्यक्ष नीलम गोरे, मन्त्री दिलीप वलसे पाटिल,सांसद गिरीश बापट आदि के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी व कम्पनी के बड़े ओहदेदार उपस्थित रहे।
मालूम हो कि कल हुए अग्निकांड में सीरम इंस्टीट्यूट की वह बिल्डिंग बच गयी जिसमें कोविड19 कोरोना वायरस की वैक्सीन बन रही है और लाखों डोज बनकर तैयार पड़ी है।