★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुरैना सांसद व केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मानपुर,छैरा, पहवाली, समेत कई गाँव मे जाकर मृतकों के परिजनों के पोंछे आँसू कहा सरकार है साथ}
[मुरैना शराब कांड में 24 लोगों ने अब तक गवाईं हैं जान और कई भर्ती हैं इलाज़ के लिए अस्पताल में,”मामा”ने कमेटी गठित कर मांगी है रिपोर्ट]

♂÷मध्य प्रदेश के मुरैना जहरीली शराब कांड में 24 लोगों की मौत हो जाने से जहां एक तरफ सरकार में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस में मुख्य आरोपी सहित 4 को पकड़ने में कामयाब रही है तो उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट मांगे हैं तो कल क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनसे कहा”मैं हूँ ना”।

मुरैना सांसद व केंद्रीय मंत्री तोमर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले राठौर परिवार के घर पहुंचे। मृतक पवन राठौर के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को हिम्मत बंधाई।इसके पश्चात सुमावली विधानसभा में अंतर्गत आने वाले ग्राम पहवाली में पहुंचे। जहां एक ही परिवार में चाचा व दो भतीजे जहरीली शराब पीने की वजह से मौत के मुंह में चले गए,मृतक रामनिवास गुर्जर,बंटी गुर्जर और जितेंद्र गुर्जर के चित्र पर केंद्रीय मंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तो परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट।इसी विधानसभा के अंतर्गत छैरा गांव में पहुंचे,जहां तोमर ने स्वर्गीय पंजाब सिंह किरार के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा दुख की घड़ी में सरकार और वह उनके साथ हैं।

श्री तोमर मानपुर गांव में पहुंचे जहां पर ज़हरीली शराब कांड में 14 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया, उसके बाद हड़मसी गाँव में पहुंचकर स्व.दीपक शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की,परिजनों को दुख की घड़ी में ढाँढस बंधाया।
इसके बाद मन्त्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चैन का पूरा गांव में पहुंचकर मृतक कालीचरण के परिवार वालों से मुलाकात की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इसी क्रम में उन्होंने दुर्गा कॉलोनी निवासी मृतक जीवाराम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों से मुलाकात कर सम्वेदनाएं प्रकट की।