★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{टाटा ट्रस्ट में सेवारत रहे वेंकटरमन ने दे दिया था फ़रवरी में इस्तीफ़ा,अब दे रहे सेवा अम्बानी की ऑफिस मे}
[आईटी छूट के बेजा इस्तेमाल के लगे थे आरोप इन पर रही जाँच एजेंसी की भी नजरें,]
♂÷कहते है पैसे की भूख किसे नही होते है और ये भूख सामान्यजन को कौन कहे जो लाखो,करोड़ो कमाते है उनमें भी उतनी ही बड़ी दौलत शोहरत की चाह कुलाँचे मारती है और मौके मिलने पर वर्षो के सम्बन्ध पल भर में दरकिनार कर दिए जाते है।देश के सुप्रशिद्ध उधोगपति रतन टाटा के खास शख्स माने जाने वाले आर वेकेंटरमन ने देश के सबसे बड़े धनकुबेर कहे जाने वाले उधोगपति मुकेश अंबानी की कंपनी ज्वाइन कर ली है। कुछ वक्त पहले ही वेकेंटरमन का नाम आयकर छूट को लेकर विवाद में आया था।
वेंकेटरमन ने टाटा ट्रस्ट से इस साल फरवरी में इस्तीफा दे दिया था और उनपर आईटी छूट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है व जांच एजेंसी की नजर उनपर बनी हुई थी,पिछले दिनों वेंकेटरमन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी सेवा देनी प्रारम्भ कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक वेकेंट कंपनी के सामाजिक कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा की पहल का हिस्सा होंगे। सूत्रों के मुताबिक वेंकेट कंपनी से एक कंसलटेंट के रूप में जुड़े हुए हैं और 44 साल के वेकेंटरमन उन शीर्ष अधिकारियों में से एक हैं, जो लंबे वक्त तक टाटा ग्रुप से जुड़े रहे और अब रिलायंस इंडस्ट्रीज से काम कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच एक दूसरे से कम ही लोगों की नियुक्ति होती है और दोनों के बीच ज्यादा कारोबारी करार भी नहीं हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में दोनों कंपनियों ने एक दूसरे का सामााजिक व अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया है। हाल में ही टाटा ग्रुप ने इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर की फ्रेंचाइजी खरीदी है, जिसे रिलायंस द्वारा को-मैनेज किया जाता है।
वित्तवर्ष 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सामाजिक कार्यों के लिए रिलायंस फाउंडेशन के तहत 770 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, वेकेंट की इस क्षेत्र में महारत का फायदा रिलायंस को मिलेगा। वेकेंट पिछले 5 सालों से टाटा ट्रस्ट के साथ जुड़े रहे इसके साथ वह रतन टाटा के ऑफिस में 2007 की शुरुआत से ही काम कर रहे थे। पिछले एक साल से उन्हें टाटा ग्रुप के चेयरमैन का खास माना जा रहा था वह हाल में ही वेकेंटरमन आयकर छूट को लेकर विवादों में आए थे।