★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[नसीम,धर्मनाथ,रामचन्द्र की हो चुकी है गिरफ़्तारी अन्य आरोपी वसीम,गोलू भी जल्द होंगे शिकंजे में=डीजीपी]
{अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के चुनाव में खासे सक्रिय रहे सुरेन्द्र प्रताप सिंह केन्द्रीय मन्त्री ईरानी के थे बेहद क़रीबी}
[शनिवार की रात में पूर्व प्रधान की गोली मारकर की गई थी हत्या,बड़े भाई ने 5 लोगो के विरुद्ध कराई है नामज़द एफआईआर]
(केन्द्रीय मन्त्री से संबद्ध हाई प्रोफाइल मामले के चलते DGP O.P सिंह ख़ुद देख रहे है केस)
♂÷अमेठी में भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के करीबी और बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह हत्याकांड पर सूबाई पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो अभी भी फरार है, जो कि जल्द ही हमारे शिकंजे में होंगे।
डीजीपी ने जानकारी दी कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि मृतक व आरोपियों के बीच राजनीतिक रंजिश थी, जिसमें घटना को अंजाम दिया गया है,अब तक
गिरफ्तार आरोपी नसीम (झोलाछाप डॉक्टर), धर्मनाथ गुप्ता (पूर्व प्रत्याशी ग्राम प्रधान बरौलिया) और रामचंद्र (वर्तमान में बीडीसी) हैं। वारदात में आरोपी वसीम और गोलू की गिरफ्तारी के लिए 10 लोगों को हिरासत में लेकर दबिश दी जा रही है।
विदित हो कि बरौलिया के पूर्व प्रधान व केन्द्रीय मन्त्री व अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के खासमखास सुरेंद्र प्रताप सिंह की शनिवार रात पांच बदमाशों ने घर के बाहर साइट समय गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस दुस्साहसिक हत्याकांड ने यूपी ही नही बल्कि देश भर में सनसनी मचा दी और तुरन्त ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महकमे के पेच कस डाले तो वहीँ इस हत्याकांड में शामिल हत्यारोपियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजनें की कमान यूपी के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने ख़ुद सम्भाल ली है।
अपने सक्रिय कार्यकर्ता पूर्व प्रधान की हत्या की सूचना मिलते ही रविवार को स्मृति बरौलिया पहुंचीं थी, परिवार को सांत्वना दी और सुरेंद्र की अर्थी को कंधा दिया था।
सुरेंद्र के बड़े भाई ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।