★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी सांसद स्वामी ने कहा कि RS में हमने फ़्लोर मैनेजमेंट का काम किया है,बहुत से दल या तो समर्थन करेंगे या वाकआउट कर जाएंगे}
[बीजेपी नेता ने कहा सेक्युलर शब्द को आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने प्रस्तावना में जोड़ा था,भारत सदा से हिन्दू राष्ट्र ही रहा है]
(पाकिस्तान की आपत्ति पर स्वामी ने कहा कि कुत्ते भौंकते हैं भौंकने दीजिये उससे कोई फ़र्क नही पड़ता,अमेरिका के संघीय आयोग की आपत्तियों पर भी हमे गौर नही करना है)
♂÷राज्यसभा में इस बिल को लेकर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा होगी।राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है और नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराने के लिए उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा से पारित हो गया है और अब बुधवार को राज्य सभा में इसे पेश होना है।राज्यसभा में इस बिल को लेकर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा होगी।
मालूम हो कि राज्यसभा में मोदी सरकार के पास बहुमत नहीं है और बिल को पास कराने के लिए उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है, 2016 में भी यह बिल लोकसभा से पास हो गया था, लेकिन राज्यसभा में जाकर अटक गया था, इस बार शायद वह स्थिति न आए, क्योंकि सूत्रों का कहना है कि मोदी सरकार ने राज्यसभा में भी इस बिल को पारित कराने का जुगाड़ कर लिया है।
खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा में आसानी से पास हो जाएगा और इसके लिए हमने फ्लोर मैनेजमेंट का काम कर लिया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, मैंने खुद कई सांसदों से बात की है, जिस तरह से हमने धारा 370 पर दो तिहाई बहुमत से बिल पास करवा दिया था, वैसे ही हमें उम्मीद है कि नागरिकता संशोधन बिल भी राज्यसभा से आसानी से पास हो जाएगा बहुत से दल या तो समर्थन करेंगे या फिर वाकआउट कर जाएंगे।
उन्होंने कहा, सेकुलर शब्द को तो इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान प्रस्तावना में जोड़ा था भारत सदा से हिंदू राष्ट्र ही रहा है। हमारे संविधान में गौ हत्या के खिलाफ कानून बनाने की बात है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम बाकी धर्मों का निरादर करें या उन्हें कोई परेशानी दें।जब स्वामी से पूछा गया कि नागरिकता संशोधन बिल पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है तो स्वामी ने कहा, कुत्ते भोंकते हैं भौंकने दीजिए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, अमेरिका के संघीय आयोग की आपत्तियों पर भी हमें गौर नहीं करना चाहिए।
सर्वोच्च न्यायालय में अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर
के स्टेटस पर संवैधानिक पीठ की सुनवाई आज से शुरू हो रही है। इस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, इस सरकार का पक्ष मजबूत है और हम आसानी से जीत जाएंगे।
सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किए गए नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में 311 मत तो विरोध में 80 मत पड़े थे,लोकसभा से बिल पास होने के बाद अब बुधवार को राज्यसभा से बिल को पास कराने के लिए सरकार पेश करेगी।
विपक्षी दलों ने इस बिल को संविधान व मुस्लिम विरोधी बताते हुए जमकर हंगामा व विरोध कर रहे हैं तो मोदी सरकार इसे सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा रही है कि देश के मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नही है।