★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{काँग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्र सरकार पर बोला हमला,सरकार 5 राज्यों के चुनाव न कराती, कुम्भ न कराती तो दूसरी लहर इतनी भयावह नही होती}
[यूपी में सीएम फेस योगी आदित्यनाथ हैं मैं उनको बधाई देता हूँ लेकिन चुनाव छोड़ लोंगो को वैक्सीन कैसे लगे इस पर वह ध्यान दें कहा रॉबर्ट ने]
(पीएम ने कहा कि पहले की सरकार वैक्सीन लगाने में 70 साल लगा दिए तो आज जब कोरोना से इतनी मौतें हुई हैं तो सरकार इसकी भी ले जिम्मेदारी तंज कसा वाड्रा ने केंद्र पर)
♂÷बीते दो महीनों के दौरान देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझा है, रिकॉर्ड संख्या में नए केस सामने आए तो वहीं मौतों का आंकड़ा भी बेतहाशा बढ़ा।
अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने कोरोना की भयावहता को लेकर पहले ही चेताया था लेकिन तब उनका मजाक उड़ाया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना का खुद का मेरा अनुभव है, मैं कोरोना के दौरान अकेले कमरे में था तब ये सोचता था कि लाखों लोग कोरोना पॉजिटिव होंगे मुझे अपना मनोबल मजबूत रखना है। वाड्रा का कहना है कि सरकार अगर पांच राज्यों के चुनाव नहीं कराती, कुंभ नहीं कराती तो कोरोना की दूसरी वेब इतनी भयावह नही होती,आज कोरोना गांव-गांव तक उसी वजह से पहुंचा है।उन्होंने कहा राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना सुनामी की तरह आएगा, लेकिन सरकार उनका मजाक उड़ाने में व्यस्त थी।वाड्रा ने कहा सुप्रीम कोर्ट के दवाब के बाद अब वैक्सिनेशन नीति को बदला गया। लोगों के पास न तो सेन्टर की जानकारी है और न वैक्सीन लगाने के बाद होने साइड इफेक्ट्स का पता।
वाड्रा ने कहा- यूपी में योगी आदित्यनाथ सीएम चेहरा है, मैं उन्हें बधाई देता हूं लेकिन चुनाव छोड़ लोगों को वैक्सीन कैसे लगे इसपर ध्यान दें,लोगों को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि कौन CM चेहरा है और कौन नहीं।उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में चुनाव हो या न हो इसका जवाब जनता से ही सरकार सर्वे करा कर पूछ लें।
पंजाब और राजस्थान में वैक्सीन विवाद पर वाड्रा ने कहा कि सरकार अपनी गलती छुपाने के लिए राज्य सरकार पर आरोप लगाती है।प्रधानमंत्री ने कल अपने भाषण में कहा कि पहले की सरकार वैक्सीन लगाने में 70 साल लगा दिए तो आज जब कोरोना से इतनी मौतें हुई है तो सरकार इसकी भी जिम्मेदारी ले।
