★जितेन्द्र सिंह राजपूत★
★ग्वालियर(मध्यप्रदेश)★
{6 माह से पारिवारिक प्रताड़ना से त्रस्त थाने पहुँची पीड़िता वर्षा से राखी बंधवाने के बाद धर्मभगिनी में उसके व बच्चों की ली जिम्मेदारी}
[पति से भरवाई उसकी सूनी मांग और दी हिदायत ससुरालियों को की आगे से न हो ऐसी गलतियां]
♂÷मेहगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई महिला की व्यथा सुन द्रवित हुए थाना प्रभारी ने उसे अपनी धर्म भगिनी बनाते हुए कहा कि अब तुम मेरी बहन हो और तुम्हारा ये भाई प्रत्येक सुख-दुःख की घड़ी में तुम्हारा साथ देगा।
ये वाकया मेहगांव थाने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसा(32) पत्नी मनोज जाटव निवासी सोनी थाना मेहगांव सोनिया जिला मुरैना की रहने वाली हैं। उसकी ससुराल ग्राम पंचायत सोनी में है व उसकी शादी 2014 में मनोज जाटव के साथ हुई उसके एक बच्ची (4) वर्ष व एक (1)वर्ष की है।
पूर्व से ही उस घर में जेठानी के रूप में उसकी बड़ी बहन थी लेकिन जेठ और जेठानी के कहने पर उसका पति उस पर हर रोज नए-नए तरीके से प्रताड़ित करता रहा,यहां तक कि पिछले 6 माह से उसके माथे के सिंदूर तक को परिजन, पति नही लगाने दे रहे थे।जब उससे घरेलू प्रताड़ना नही सही गयी तब वह मेहगांव थाने जा पहुंची और अपनी पूरी व्यथा थाना प्रभारी मनीष शर्मा को सुनाई,कुछ ही देर पश्चात पति भी थाने पर जा पहुँचा।
थाना प्रभारी ने पूरी बात सुन कर वर्षा को अपनी बहन बनाने का फैसला किया और और थानाध्यक्ष ने वर्षा से राखी बंधवा कर उसे धर्मभगिनी मान उसको ब दक्षिणा दी और उसकी सूनी मांग में उसके पति द्वारा फिर से सिन्दूर भरवाते हुए हिदायत दी कि अब किसी भी प्रकार की प्रताड़ना वर्षा के साथ नही होनी चाहिए। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने धर्मभगिनी वर्षा व उसको बच्चों का सारा खर्चउठाने की जिम्मेदारी ली।
पत्रकारों ने थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया की एक वर्षा ही नहीं मेहगांव गांव की सभी लड़कियांमहिलाएं मेरी बहन है उनकी सामाजिक सुरक्षा जिम्मेदारी व फ़र्ज़ है,किसी भी बहन को कोई भी समस्या तकलीफ जो तो मुझे भाई समझ कर निःसंकोच मेरे पास आये।