★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि मेरी रिपोर्ट निगेटिव किन्तु डॉक्टरों की सलाह पर हूँ होम आइसोलेशन में}
[असम केरल के चुनावी दौरे रद्द होने पर प्रियंका ने काँग्रेस प्रत्याशियों व लोंगो से माफ़ी मांगी और कहा कि मैं काँग्रेस की विजय की प्रार्थना करती हूँ]
(वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों को सम्बोधित करते हुए काँग्रेस नेत्री ने कहा कि बीजेपी ने असम की जनता के लिए किए सिर्फ़ झूठे वादे)
♂÷काँग्रेस की स्टार कैम्पेनर व महासचिव प्रियंका गांधी ने अपना चुनावी दौरा किया रद्द कर दिया है क्योंकि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।ऐसे में प्रियंका ने ट्वीट कर लोगों से माफ़ी माँगते हुए कहा कि वह होम क्वारंटीन हो गयीं हैं।
असम विधानसभा चुनाव के बीच चुनावी राज्यों में काँग्रेस के लिए यह ख़बर झटके से कम नही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपना चुनावी दौरा रद्द कर दिए हैं।
दरअसल प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि प्रियंका गांधी की रिपोर्ट नेगेटिव है। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें सेल्फ क्वारंटीन की सलाह दी है।
यही वजह है कि प्रियंका गांधी ने असम समेत केरल का अपना चुनावी दौरा रद्द करते हुए सभी प्रत्याशियों से माफी मांगी जिनके लिए वे प्रचार करने वाली थीं और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि वे अगले कुछ दिन सेल्फ क्वारंटीन रहेंगी।
हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ।
प्रियंका गांधी की शुक्रवार को असम में चुनावी रैली थी, लेकिन इससे ठीक पहले उन्होंने अपना चुनाव दौरा रद्द कर दिया। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया।
अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा- हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं।
प्रियंका गांधी की 2 अप्रैल को असम में तीन जनसभाएं थीं। पहली गोलपारा पूर्व में थी, जबकि दूसरी रैली गोलकगंज में और तीसरी रैली सारुखेत्री में होना थी। लेकिन क्वारंटीन होने के चलते प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी दौरा ही रद्द कर दिया। हालांकि उन्होंने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने असम की जनता के साथ सिर्फ झूठे वादे किए।
असम के एयरपोर्ट को अपने दोस्तों को बेच दिया,ये असम की जनता के साथ सिर्फ धोखा करते आए हैं। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस का पांच गारंटियों को भी दोहराया।
आपको बता दें कि असम विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है। इस चरण में 40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि 2 मई को चुनाव नतीजों की घोषणा होगी।
इससे पहले दूसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी प्रत्याशी की कार से ईवीएम मिलने वाले मामले में सियासी घमासान तेज हो गया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट के जरिए गंभीर सवाल खड़े किेए।