★सिमरन सिंह★
★सहारनपुर★
{शाहजहांपुर के महासिर निवासी अवतार सिंह से ठगों ने 9 लाख लेकर किया था वादा लन्दन में नौकरी हेतु भेजने के लिए,किन्तु टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया यूक्रेन}
[5 मार्च को यूक्रेन भेजने के बाद ठग पति-पत्नी समेत चारों फ़रार जबकि अवतार सिंह से सम्पर्क न होने से परिजन है परेशान]
(यूक्रेनी दूतावास से पुलिस कागज़ी कार्रवाई शुरू कर अवतार सिंह की सुरक्षित रिहाई के लिए उठा रही क़दम)

♂÷अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई नौकरी के नाम विदेश भेजने का झांसा दे रहा है तो जरा होशियार हो जाइए। वरना आप लाखो गवा कर भारी परेशानी में पड़ सकते हैं । ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां इंग्लैंड में नौकरी के नाम पर युवक से लाखों ठग लिए गए हैं और उसे टूरिस्ट वीजा पर यूक्रेन भेज दिया गया। युवक यूक्रेन में फंसा है जिसका परिवार भी यहां मदद की गुहार लगा रहा है । फिलहाल पुलिस ने ठगी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके यूक्रेन के राजदूत से युवक की वापसी के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना सिधौली के महासिर के रहने वाले अवतार सिंह से लखीमपुर के मोहम्मदी के रहने वाले कुलवीर सिंह और उसकी पत्नी सुखमीत कौर ने कहा था कि वह लोगों को विदेश में नौकरी लगवाते हैं । आरोप है कि कुलबीर सिंह और उसकी पत्नी ने अवतार सिंह के परिवार से यूके भेजने के नाम पर 9 लाख रुपए ले लिए। बताया जा रहा है कि ठगों ने उसे 5 मार्च 2019 यूके भेजने की बजाय टूरिस्ट वीजा पर यूक्रेन भेज दिया। 9 लाख ठगने के बाद आरोपी ठग फरार है । जबकि यूक्रेन में फंसे अवतार सिंह से उसके परिवार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है । इसके बाद परिवार ने अवतार सिंह के साथ किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है । अब यह पूरा परिवार यूके में फंसे अपने बेटे की वापसी की गुहार लगा रहा है।
अवतार सिंह को यूक्रेन में फंसे हुए कई महीने हो गए हैं। लेकिन परिवार वालों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने कुलवीर सिंह और उसकी पत्नी सुखमीत कौर सहित चार लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं । पुलिस का कहना है कि अवतार सिंह की वापसी के लिए उन्होंने यूक्रेन के दूतावास से कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विदेश भेजने के नाम पर अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा चुकी है । कई युवक ऐसे हैं जिन्हें टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया जाता है। और वहां वह मुसीबत में पड़ जाते हैं । ऐसे में अगर कोई आपको और आपके परिवार को नौकरी के लिए विदेश भेजने का झांसा दे रहा है तो जरा होशियार हो जाइए। वरना आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं।