★देवेन्द्र यादव★
★सरायख्वाजा(जौनपुर)★
{अपराधियों की शीघ्र हो गिरफ्तारी वरना होगा आंदोलन=राजबहादुर}
[बीजेपी नेताओं की शह पर हुई है।लालजी की हत्या=ललई]

♂÷सपा नेता की हत्या से उबले जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा तो वही विधायक व पूर्व मंत्री ललई यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर सपा के जुझारू नेता को मारा गया है, सही खुलासा नहीं किया गया तो सङक पर उतरेगी जनता।
इस दौरान मृतक सपा नेता के घर पर बड़े पुलिस अधिकारियों समेत सीओ व भारी फोर्स तैनात रही।
जनता को आक्रोशित देख सभी चौराहों व नुक्कड पर तैनात पुलिस फोर्स तैनात की गई है व गश्त कर रही है पुलिस।