★जौनपुर★
♂÷न्यायालय बाल कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव,सदस्य आनंद प्रेमघन सरोज,सदस्य डॉक्टर सुभाष चंद्र मिश्रा,धनंजय कुमार सिंह, ममता श्रीवास्तव के समक्ष चाइल्ड लाइन जौनपुर के समन्वयक राजकुमार पांडे एवं रजिया सुल्ताना द्वारा एक गुमशुदा बालिका सबीना खातून उर्फ नगमा (14) पुत्री सलाम ग्राम रामपुर थाना तारापुर जिला मुंगेर बिहार को प्रस्तुत किया।
बालिका रेलवे स्टेशन भंडारिया जौनपुर के प्लेटफार्म पर लावारिस अवस्था में घूमते हुए जीआरपी पुलिस को मिली थी। बालिका की काउंसलिंग करा कर वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया तथा उनके परिजनों को बुलवाया गया। आज उसके माता-पिता के आने पर बालिका सबीना खातून को उसके पिता सलाम के संरक्षण में देने हेतु आदेश पारित कर सुपुर्द किया गया तथा बाल कल्याण समिति मुंगेर बिहार को फालोअप हेतु सूचित किया गया।