★साहिल राजपूत★
★ग्वालियर(मध्यप्रदेश)★
{प्लान बनाने का कार्य प्रगति पर,
स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 की तैयारियो में तेजी}
[GPS लगे कचरा ढोने वाले वाहनों का किया गया परीक्षण]
(निगमायुक्त सन्दीप माकन ने सभी वार्डो में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के दिये निर्देश निगमकर्मियों को)
♂÷ नगर निगम ग्वालियर द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए चलाए जा रहे वाहनों की नियमित माॅनीटरिंग एवं वाहन अपने रुट पर निर्धारित समय पर पंहुचे जिससे नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों का जीपीएस मैंपिग परीक्षण का कार्य किया जा रहा है।
जिसमें प्रायोगिक तौर पर रविवार को 7 चयनित वार्डों 1, 11, 21, 31, 41, 51 एवं 62 में बीट के प्रथम घर से प्रातः 6.30 बजे डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों का जीपीएस मैंपिग परीक्षण किया गया।
जिसमें सभी वार्डों में वाहन सही समय पर अपने निर्धारित रुट पर पंहुचे तथा घर घर जाकर कचरा संग्रहण किया।
इसको देखते हुए निगमायुक्त संदीप माकिन ने इन सभी वार्डों में यह प्रक्रिया नियमित करने और अन्य वार्डों में भी शीघ्र डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों का जीपीएस मैंपिग करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 की तैयारियों को लेकर गत दिवस निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे, जिनको लेकर आज रविवार को सभी अधिकारी अपने अपने वार्ड में निर्धारित स्थल पर पंहुचे तथा प्रातः 6.30 बजे रुट के प्रथम घर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों का जीपीएस मैंपिग परीक्षण किया तथा वाहनों की पूरे रुट पर टाइमिंग का परीक्षण किया। सभी वाहन अपने निर्धारित समय पर अपने निश्चित रुट पर पंहुचे और कचरा संग्रहण का कार्य किया।
इन सभी वार्डों में अपर आयुक्त नरोत्तमत् भार्गव, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, आर के श्रीवास्तव, उपायुक्त देवेन्द्र सुन्दरियाल, देवेन्द्र सिंह चैहान, नोडल अधिकारी एसबीएम प्रदीप चतुर्वेदी, श्रीकांत कांटे, पवन सिंघल, स्वास्थ्य अधिकारी आनन्द कुमार, ईकोग्रीन कंपनी की ओर से आशीष कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियो एवं वार्ड माॅनीटरों ने निरीक्षण किया।
निगमायुक्त माकिन द्वारा वार्ड माॅनीटरों को दिए गए निर्देशानुसार सभी वार्ड माॅनीटरों द्वारा शहर के लगभग 15 हजार घरों का डोर टू डोर सर्वे कर लिया गया है तथा अधिकारियों द्वारा घर घर जाकर नागरिकों को समझाईश दी गई कि गीला व सूखा कचरा अलग अलग करके ही गाडी में डालें, इसके साथ ही प्रत्येक घर पर स्टीकर भी चिपकाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही वार्ड माॅनीटरों द्वारा दी गई समझाईश के बाद शहर के नागरिकों द्वारा भी सूखा कचरा व गीला कचरा अलग अलग करके ही वाहन में डाला जा रहा है। वहीं सभी नागरिकों की जानकारियां एवं मोबाइल नम्बर भी एकत्रित किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही वार्ड माॅनीटरों द्वारा अपने अपने वार्ड में कचरा संग्रहण वाहन के घूमने व समय निर्धारित करने का रुट तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही बीट भी बनाई जा रही हैं साथ ही रुट पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी माॅनीटर कचरा वाहन के साथ भ्रमण कर रुट में वाहन के भराव में लगने वाले समय की भी गणना कर रहे हैं।
वहीं प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से पूर्व डिपो से वाहन की रवानगी आवश्यक रुप से सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला प्रभारी भी समय पर पंहुच रहे हैं