★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दुनियां भर में लोकतंत्र को बढ़ावा देना और उसका बचाव करना हमारी विदेश नीति के एजेंडे की होगी आधारशिला= बाइडन}
[हम भारत-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए हैं तत्तपर=मोदी]
(अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ़ोन पर देश-दुनियां के ज्वलन्त मुद्दे पर की बात)
♂÷दुनियां के सबसे ताक़तवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और विश्व के सबसे लोकप्रिय व प्रभावशाली नेताओं में शुमार भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ़ोन पर एक दूसरे से बात कर देश,दुनियां के विभिन्न मुद्दों पर बात की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से लड़ने और कोविड-19 महामारी को हराने, वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने जैसे कई मुद्दों पर बारीकी से काम करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया।
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने ‘वैश्विक आतंकवाद के संकट के खिलाफ एक साथ खड़े होने’ का वादा किया।इसने कहा, “नेताओं ने स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के लिए घनिष्ठ सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें नैविगेशन की स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता, और क्वाड के माध्यम से एक मजबूत क्षेत्रीय ऑर्किटेक्चर के लिए सपोर्ट शामिल है।
क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।” व्हाइट हाउस ने कहा, “दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों को लेकर निकट संपर्क में रहने और अमेरिका और भारत अपने लोगों के लिए और देश के लिए एक साथ जो हासिल कर सकते हैं, उसे लेकर तत्परता, उत्सुकता दिखाई।” मोदी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति जो बाइडेन और मैं नियमों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम भारत-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।” एक अन्य ट्वीट में, मोदी ने कहा, “हमने क्षेत्रीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की। हम जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए।”
व्हाइट हाउस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने कोरोनोवायरस से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण पर काम करने पर सहमति व्यक्त की जो दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाए।व्हाईट हाउस के बयान के अनुसार “दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए और जलवायु परिवर्तन पर अपनी साझेदारी बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई।”बाइडन व मोदी के बीच म्यांमार में सेना द्वारा किए गए तख्तापलट को लेकर भी चर्चा हुई। बयान के अनुसार, मोदी और बाइडेन ने कहा कि “बर्मा में कानून का शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखा जाना चाहिए।” बाइडेन ने कहा है कि दुनिया भर में लोकतंत्र को बढ़ावा देना और उसका बचाव करना उनकी विदेश नीति के एजेंडे की आधारशिला होगी। व्हाइट हाउस के बयान में सीधे तौर पर चीन का जिक्र नहीं था, लेकिन मोदी के साथ चर्चा में ‘क्षेत्रीय अखंडता’ के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के समर्थन का उल्लेख चीन से भारत को खतरों के संदर्भ के रूप में देखा जा सकता है।सीनेट में उन्होंने भारत के साथ काम करने की बात कही थी ताकि चीन सहित कोई भी देश इसकी संप्रुभता को चुनौती नहीं दे सके।