★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{टीसीरीज गुलशन कुमार की प्रस्तुति के तहत निर्माता भूषण कुमार हैं तो निर्देशक लवेश नागर और गायक ज़ुबिन नौटियाल}
♂÷म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कम्पनी टीसीरीज ने “हरे कृष्णा हरे रामा” भजन को गुलशन कुमार के बैनर तले रिलीज़ कर दिया है।
भजन के यूट्यूब पर जारी होते ही लाखों दर्शकों ने देखा और उनकी सँख्या बढ़ती जा रही है।
“हरे कृष्णा हरे रामा” भजन को कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर जारी किया गया है, इस भजन के निर्माता टीसीरीज कम्पनी के अधिष्ठाता भूषण कुमार,निर्देशक लवेश नागर है वहीँ बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गीतकार/संगीतकार शब्बीर अहमद ने अपने शब्दों व संगीत की जादूगरी से इस भजन को सजाया है।
भजन को प्रख्यात गायक जुबिन नौटियाल ने अपना सुमधुर स्वर देकर चार चांद लगाया है।

टीसीरीज व शब्बीर अहमद की जोड़ी ने इसके पहले “राम सियाराम”,माँ दुर्गा के ऊपर भी सुपरहिट भजन बना चुके हैं।
शब्बीर अहमद ने बताया कि आगामी एक तारीख़ को प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का भजन भी टीसीरीज के बैनर तले रिलीज़ होने जा रहा है।