★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{यूपी के अलीगढ़ से ज़िला बदर शरजील उस्मानी द्वारा पुणे में हिंदुओं के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी हुई गर्म}
[बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर लगाया सत्ता के लिए बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप]
♂÷भारतीय जनता पार्टी की इकाई उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अथक प्रयासों के बाद टुकड़े टुकड़े गैंग के मेंबर शरजील उस्मानी के ऊपर केस दर्ज हो चुका हैं।
पर मेरा सवाल यह है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की इस वीर भूमि में आकर के कोई हिन्दुओं को सड़ा हुआ कह कर के चला जाता हैं और उद्धव ठाकरे मौन रहते हैं।
पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के ऊपर तंज कसा कि टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थक कांग्रेस और राष्ट्रवादी पार्टी के समर्थन से चल रही महाविकास आघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे से मेरा सवाल हैं, क्या हिन्दू ह्रदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे जी के आदर्शों को विचारधारा को उन्होंने सत्ता की बलिवेदी पर बलि चढ़ा दिया हैं।
प्रदेश अध्यक्ष पांडेय ने कहा मै अपील करना चाहता हूं के तत्काल शरजील उस्मानी को सलाखों के पीछे भेंजे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी रास्ते पर उतरकर आंदोलन करेगी और अगर आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे के घर के सामने ठिय्या आंदोलन भी करेगी।
