★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले मेधावी व बहादुर बच्चों के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में महाराष्ट्र का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है}
♂÷महाराष्ट्र की मिट्टी गुणोंऔर रत्नों की खान है,हमें ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए।उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले,प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को बधाई देकर बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र बहादुरी और युद्ध मे पीछे नही हटता,शाबाश महाराष्ट्र को आप पर गर्व है शिक्षा और खेल में हमेशा महाराष्ट्र का प्रदर्शन शानदार रहा है।
मालूम हो कि इस वर्ष महाराष्ट्र से बहादुरी पुरस्कार कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे जिला नांदेड, श्रीनाभ अग्रवाल जिला नागपुर,अर्चित राहुल पाटिल जिला जलगांव,सोनीत सिसोलेकर जिला पुणे और खेल क्षेत्र में उनके प्रदर्शन के लिए काम्या केकार्तिकेयन मुंबई,को उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
