★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के माध्यम से ज्ञापन के जरिये मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मन्त्री सड़क,परिवहन से की मांग}
♂÷जौनपुर जनपद के शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय सड़क,परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी से गुज़ारिश की है कि शाहगंज नगर से गुजरने वाली दुद्धी लुम्बिनी मार्ग जो की अब काशी अयोध्या राष्ट्रीय मार्ग ३५ ए घोषित हो गया है, को शाहगंज नगर से बाहर बाइपास द्वारा सड़क का निर्माण हो।
पालिका अध्यक्ष जायसवाल ने मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मन्त्री को सम्बोधित पत्र को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के माध्यम से ज्ञापन देते हुए आगे मांग की कि लखनऊ बलिया राज्य मार्ग अरगुपुर कटार शीशी रोड को बाईपास बनाया जाए एवम शाहगंज-जौनपुर मार्ग व कोतवाली रोड पर बिजली के खम्भे को नाली के पास शिफ़्ट किया जायँ,ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।
गीता जायसवाल ने आगे कहा कि शाहगंज महिला अस्पताल जो की १०० बेड के अस्पताल के लिए प्रस्तावित है उसका निर्माण कार्य अतिशीघ्र कराने की कोशिश की जाय, जिससे महिलाओं को बेहतर इलाज़ के लिए दूर न जाना पड़े।
इस मौके पर प्रदीप जायसवाल भी मौजूद रहें।
