★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सेशन कोर्ट में गुरुवार को भी होगी सुनवाई,3 अक्टूबर को NCB ने क्रूज पर रेड मार कर था आरोपियों को पकड़ा}
♂÷क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बुधवार को भी जमानत नहीं मिल सकी। सेशन कोर्ट में कल यानी गुरुवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। इससे पहले एनसीबी ने आर्यन खान और सात अन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई कर अदालत में अपना जवाब दाखिल किया। एनसीबी ने तीन अक्तूबर को इस जहाज पर छापा मार कर इस सिलसिले में कईं लोगों को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में अदालत में बहस लगभग दिन में तीन बजे फिर से शुरू होगी और वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई, सतीश मानेशिंदे तथा अन्य वकील आर्यन खान की पैरवी करेंगे। इस बीच शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अनुरोध किया कि आर्यन के प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें सुनवाई के लिए अंदर जाने दिया जाए। याचिका पर सुनवाई से पहले कोर्ट इस संबंध में आदेश पारित करेगा।
