★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर खान की प्रशंसा करते हुए सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जौनपुर हमेशा से शिक्षा व संस्कृति के लिए देश मे मिसाल रहा है}

[पूर्वमुख्यमंत्री को मुलाकात के दौरान जितेंद्र यादव ने भेंट की गीता]
♂÷आज शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मोहम्मद हसन पी जी कालेज जौनपुर के प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर खान व होटल रिवर व्यू के अधिष्ठाता जितेन्द्र यादव ने मुलाकात कर नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी। बातचीत के दौरान प्राचार्य डॉ.अब्दुल क़ादिर खान ने पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जौनपुर की ऐतिहासिक धरोहरों एवंम सर्वसमाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे मोहम्मद हसन कॉलेज संस्थान द्वारा कार्यो,संकल्पों की जानकारी दी।जिसपर सपाध्यक्ष ने प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर की प्रशंसा करते हुए कहा की जौनपुर हमेशा से शिक्षा और अपनी संस्कृति की वज़ह से पूरे देश मे मिसाल के तौर पर देखा जाता है।एक्स सीएम ने आगे कहा की जिस तरह से आपने जौनपुर मे मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ कालेजेज के द्रारा लोगो को शिक्षा से जोड़ने का काम किया है वह समाज को नई उंचाई की तरफ़ ले जा रहा है।
इस मौके पर जितेन्द्र यादव ने सपाध्यक्ष अखिलेश यादव को गीता की प्रति भेंट की।