★मुकेश शर्मा★
★भोपाल★
{मेहगांव विधायक व मंत्री ओपीएस भदौरिया के क्षेत्र में रेत खनन कम्पनी एवं करोबारियों के बीच खूनी जंग में बीजेपी के मण्डल कोषाध्यक्ष रॉकी गुर्जर का कत्ल और घायल समर्थ तोमर अस्पताल में भर्ती}
[अवैध रेत खनन के चलते भिंड व मुरैना ज़िले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं रेत माफियाओं के हौसलें, पुलिस भी पा रही ख़ुद को इन ताक़तवर लोगों के सम्मुख असहाय]
(हत्यारोपियों को अब तक नही पकड़ पाई है पुलिस, अमायन थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह का कहना है कि खनन व लेनदेन की वजह से यह घटना हुई है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा)
♂÷चम्बल अंचल सहित समूचा सूबा खनन माफियाओं के आतंक से दहल रहा है अगर बात भिण्ड जिले की करें तो कम्पनी रेत माफियाओं और राजनेताओं में वर्चस्व की जंग नई नही है।
रेत माफियाओं के बुलन्द हौंसले के चलते मंत्री ओपीएस के बंगले पर हुई गोलीबारी,अब उसके बाद रेत उत्खनन कंपनी पवारमेक के किराए के गुंडों और रेत कारोबारी के बीच की जंग में मेहगांव व बीजेपी के मण्डल कोषाध्यक्ष रेत कारोबारी रॉकी गुर्जर की सीने में बदमाशों ने गोलियां उतार कर हत्या कर दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य युवक समर्थ तोमर घायल हो गया है जिसे इलाज हेतु पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन थाना क्षेत्र का है।यह हत्याकांड गुरुवार की रात का है।
पुलिस नें इस मामले में तीन भाड़े के गुंडे सहित 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में विनोद मद्रासी पवारमेक ,बलदेव राजपूत मेहरा ,प्रदीप गुर्जर डांग छेंकुरी , शैलेन्द्र राजपूत अमायन पर मामला दर्ज हुआ है सभी आरोपी फरार है।
एक तरफ भाजपा की शिवराज सरकार माफियाओं के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ भिण्ड जिले में खास कर मंत्री ओपीएस भदौरिया के गृह क्षेत्र मेहगांव विधानसभा में यह तीसरी बड़ी घटना घटित हुई है जब माफियाओं के बीच वर्चस्व की जंग में गोली चली।
इससे पूर्व पिछले माह मंत्री भदौरिया के बंगले पर बेलगाम रेतमाफ़ियाओ ने गोली चलाई थी।जिसमे चार लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विगत दिनों मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या से अभी क्षेत्र उबरा भी नही था कि बीजेपी नेता की गोली मारकर की गई हत्यसे लोग डर के मारे काँप उठे हैं।लोगों का कहना है कि भाजपा की भयमुक्त सरकार का वादा महज़ ज़ुबानी जमाखर्च साबित हो रहा है और बेलगाम अपराधी,माफ़िया जब चाह रहे हैं, जहाँ चाह रहें हैं लोगों की हत्या कर दे रहें हैं।
चर्चा है कि मंत्री भदौरिया और रेत के अवैध खनन का रिश्ता नया नही है।ओपीएस भदौरिया का रेतमाफ़ियाओ के साथ बारबार नाम जुड़ता रहता है, रेतमाफ़ियाओ के साथ मंत्री की वायरल फोटो हो या फिर माफियाओं से नजदीकियां चर्चा में रही है।
ऐसे में कहना कत्तई गलत नही होगा कि मंत्री और माफिया कनेक्शन के चलते मामा सरकार व भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख पर बट्टा लगा रहे हैं मंत्री ओपीएस भदौरिया।
उधर अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और यह हत्याकांड रेत खनन व लेनदेन को लेकर अंजाम दी गयी है।