★मुम्बई★
{चुनाव अधिकारी को जबरन धमकाने का आरोप,विभिन्न धाराओं में पूर्व पुलिस ऑफिसर पर केस दर्ज़}
[नालासोपारा सीट पर बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर के मुकाबले शिवसेना ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे प्रदीप शर्मा को उतारा था मैदान में]
♂÷नालासोपारा से शिवसेना के उम्मीदवार पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा पर 21 अक्टूबर को पुलिंग बूथ में घुसकर चुनाव अधिकारी(प्रोसिडिंग अधिकारी) के साथ बदतमीजी करने और धमकी देने के मामले पर विरार पुलिस में FIR दर्ज हुई हैं ।
जनकारी के अनुसार प्रोसिडिंग ऑफिसर बालासाहेब मालोंडे ने शिकायत की है कि विरार पूर्व चन्दनसार जिल्हा परिषद स्कूल के चुनाव केंद्र क्रमांक 67 पर प्रदीप शर्मा ने आकर उन्हें धमकी दी जिस के बाद विरार पुलिस ने प्रदीप शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं, बता दे कि लखन भैया फ़र्ज़ी एन्काउंटर मामले के बाद दूसरी बार प्रदीप शर्मा पर मामला दर्ज हुआ हैं।
बविआ के विधायक क्षितिज ठाकुर के खिलाफ शिवसेना की तरफ से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे प्रदीप शर्मा चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं, नालासोपारा विधानसभा की सीट से शिवसेना ने एक बड़ी प्लानिंग के तहत शर्मा को ठाकूर के खिलाफ टिकट देकर चुनाव में उम्मीदवारी दी हुई थी।
बात दे की नालासोपारा के निल गांव में 20 अक्टूबर की रात भी बहुजन विकास आघाड़ी और शिवसेना के समर्थकों में भारी भिड़ंत हुई थी जिस में प्रदीप शर्मा द्वारा मतदाताओं के घर जाकर पैसे बांटने का आरोप लगाया गया था और घंटो तक शर्मा सहित लगभग 10 वाहनों की तलाशी लेने की मांग भी की गई थी। उस वक़्त भी 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज होने की बात पता चली हैं।
प्रदीप शर्मा के खिलाफ IPC की धारा 186,504,506,और 131(1)(2)171(ब) के तहत FIR दर्ज किये जाने की पुष्टि
एक आला अधिकारी ने करते हुए मामले की पड़ताल किये जाने की बात कही ।