★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा की,गिरिराज सिंह ने कहा कि रामभक्तों का सीना 56 नही 556 इंच हुआ चौड़ा}
[गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिनमे एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा तो उद्धव ठाकरे ने कहा पीएम मोदी को बधाई]
(मुख्यमंत्री योगी ने कहा पीएम को ट्रस्ट के गठन करने के लिए कोटिशः धन्यवाद, जय श्रीराम)
♂÷प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट का ऐलान किया।
मोदी कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए ‘श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट का ऐलान किया, जो मंदिर से जुड़े सभी फैसले लेगा. पीएम मोदी के इस ऐलान के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी. अमित शाह ने इस फैसले का स्वागत किया तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज राम भक्तों का सीना 556 इंच चौड़ा हो गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘श्री राम जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज भारत सरकार ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
अमित शाह ने लिखा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री को अनेक अनेक बधाई देता हूं।
राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, ‘..आज मेरा ही नहीं बल्कि हमारे पूर्वजों का सपना पूरा हुआ है, हमारे भाई जो शहीद हुए थे उनका सपना पूरा हुआ।कोर्ट के फैसले के बाद ओवैसी जैसे लोग राम मंदिर निर्माण में रोड़ा अटका रहे थे, लेकिन पीएम मोदी ने सभी भक्तों के सपनों को पूरा किया। आज भारतवंशी, राम के भक्तों का सीना फूलकर 56 नहीं 556 इंच चौड़ा हो गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इस फैसले का ऐलान किया। योगी ने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी को प्रभु श्री राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिशः धन्यवाद। ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा।इसी के साथ योगी ने लिखा जय श्री राम।
गिरिराज सिंह के अलावा राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी फैसले पर खुशी जताई। राकेश सिन्हा बोले कि सुप्रीम कोर्ट ने समयसीमा तय की थी, उसके तहत ही पीएम ने ऐलान किया है। पीएम की ओर से सभी से सहयोग की अपील की गई है, इसे राजनीति से वही लोग जोड़ते हैं जो भगवान राम को अस्मिता का प्रतीक नहीं मानते हैं।बीजेपी के एजेंडे में हमेशा राम मंदिर का मुद्दा रहा है, ऐसे में ये घोषणा हमारे लिए नई नहीं है।बीजेपी सांसद ने कहा कि हम इस फैसले को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहते हैं।
राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हिंदू महासभा के प्रमुख चक्रपाणी ने भी इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सदियों से श्रीराम लला का जो टेंटवास चल रहा था, वो अब खत्म होगा। पीएम मोदी ने जो ट्रस्ट का ऐलान किया है, उसके लिए सभी राम भक्तों को बहुत-बहुत बधाई।
शिवसेना की ओर से भी केंद्र सरकार के इस ऐलान का स्वागत किया गया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार में शामिल शिवसेना की ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर को लेकर फैसले का ऐलान किया था, ऐसे में केंद्र सरकार की ड्यूटी थी कि इसका ऐलान करे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते।
